- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia Hayden Said Cheteshwar Pujara Can Hurt Teams Even With Low Strike Rate Sunil Gavaskar
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में हुए टेस्ट सीरीज में 4 मैच में 3 शतक समेत 521 रन बनाए थे। (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुजारा दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जो अपने कम स्ट्राइक रेट के बावजूद विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं, क्रिकेटिंग लीजेंड सुनील गावस्कर ने पुजारा को मानसिक तौर पर मजबूत बल्लेबाज बताया है।
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशान किया
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई लोगों को कॉफी पीना पसंद है। हमने तय किया है कि पुजारा को बैटिंग करते हुए देखने के लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कैफीन हो। पिछली सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से परेशान किया था।’
45 के स्ट्राइक रेट से पुजारा किसी भी टीम को परेशान कर सकते हैं
उन्होंने कहा, ‘हम उस जनरेशन में हैं, जहां लोगों को अच्छे स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों को देखना पसंद है, लेकिन पुजारा टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों में से हैं जिनका स्ट्राइक रेट 45 के करीब है और वह इसके बावजूद आपको परेशान कर सकते हैं।’
मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं पुजारा
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी पुजारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पुजारा ने बीते कुछ दिनों में चाहे क्रिकेट खेली हो या नहीं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वे मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। वे बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और उन्हें क्रीज पर रहना पसंद है। बीते 2 साल में उन्होंने अपने क्रिकेटिंग शॉट्स और टेक्नीक में भी सुधार किया है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 में मैन ऑफ द सीरीज थे पुजारा
पुजारा ने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 18 शतकों की मदद से उन्होंने 5,840 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 46.19 का रहा है। वहीं, उनका औसत 48.67 का रहा। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में हुए टेस्ट सीरीज में 4 मैच में 3 शतक समेत 521 रन बनाए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।