IPL Schedule demand by Franchises Sourav Ganguly on CSK Team Coronavirus Positive Cricketers in IPL News Updates | बीसीसीआई कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के नाम बताए ताकि हम सतर्क रहें, शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL Schedule Demand By Franchises Sourav Ganguly On CSK Team Coronavirus Positive Cricketers In IPL News Updates

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 2 खिलाड़ी समेत 13 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है। -फाइल फोटो

  • आईपीएल से पहले चेन्नई टीम के 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में होगा, 53 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सभी 8 फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी हैं। इसी दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस पर सतर्कता को लेकर फ्रेंचाइजियों ने संक्रमितों के नाम बताने की मांग की है। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएसके टीम तय समय पर पटरी पर लौटती है या नहीं, यह देखना जरूरी होगा।

आईपीएल इस साल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी हैं। इस दौरान हुए टेस्ट में 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने किसी का नाम नहीं बताया है।

आईपीएल शेड्यूल का इंतजार
यूएई में मौजूद एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘‘सभी को आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार है। हमने बीसीसीआई से लिखित और मौखिक दोनों ही तरीकों से शेड्यूल की मांग की है, ताकि सभी टीमें उस हिसाब से अपना प्लान तैयार कर सकें। अब तक बोर्ड में जिससे भी बात हुई है, वह सोमवार और मंगलवार ही करता रहा। कोई सही जानकारी नहीं दे सका।’’

सुरक्षा के लिए संक्रमित लोगों का नाम जानना जरूरी
सीएसके टीम के 13 सदस्यों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड और मैनेजमेंट को हम सभी से संक्रमित खिलाड़ियों और स्टाफ के नाम शेयर करना चाहिए। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी भी है।’’

टूर्नामेंट में हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा
इस बार बायो-सिक्योर माहौल में आईपीएल 53 दिन का होगा। 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान सभी का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No charge on UPI digital payments banks will refund all types of fees charged after January 1 | यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, 1 जनवरी के बाद से वसूले गए सभी तरह के शुल्क वापस करेंगे बैंक

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Business No Charge On UPI Digital Payments Banks Will Refund All Types Of Fees Charged After January 1 नई दिल्ली13 मिनट पहले कॉपी लिंक रूपे डेबिट कार्ड, यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), यूपीआई क्विक रिस्पांस कोड (यूपीआई क्यूआर कोड) और भीम यूपीआई क्यूआर कोड से होने वाले किसी भी […]

You May Like