- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021 To Be Held From February 23 26: Education Minister
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेंस परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित कर दी हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 23 से 26 फरवरी के बीच ये परीक्षा आयोजित कराएगी। परीक्षा में अटेम्प्ट को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब JEE MAIN साल में चार बार आयोजित किया जाएगा। पहली परीक्षा फरवरी, दूसरी मार्च, तीसरी अप्रैल और चौथी मई में होगी।
स्टूडेंट्स से लिए गए थे सुझाव
परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा में किए जाने वाले बदलावों को लेकर स्टूडेंट्स से सुझाव आमंत्रित किए थे। इन सुझावों के आधार पर ही परीक्षा में बदलाव किए गए हैं।
13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा होगी
ये पहला मौका है जब JEE MAINS इंग्लिश के अलावा 13 भारतीय भाषाओं में भी होगा। इन भाषाओं में असमिया, उड़िया, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल हैं। ऑब्जेक्टिव सवालों से इस बार नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।
उत्तरप्रदेश पहली बार होगा शामिल
परीक्षा की तारीखें घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तरप्रदेश ऐसा राज्य है जो पहली बार JEE MAINS परीक्षा में शामिल होने जा रहा है। अलग-अलग राज्यों के बोर्ड का शेड्यूल अलग होने के चलते कई बार कैंडिडेट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते थे। इस परेशानी को देखते हुए इस बार परीक्षा 4 बार कराने का फैसला लिया गया है।