आदित्यपुर एस टाइप के पास अपराधियों ने सुजय नंदी की गोली मारकर की हत्या

सरायकेला। आदित्यपुर थानांतर्गत एस टाइप के समीप बुधवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने सुजय नंदी की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर टीएमएच ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो की संख्या में एक ही बाइक पर दो अपराधी पहुंचे थे और गोली मारने के बाद भाग रहे थे। लेकिन लोगों ने दोनों अपराधियों को घेरकर पकड़कर बन्धक बना लिया। गोली सुजय नंदी के सर में लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जानकारी ली जाने लगी। 

इधर, मौका मिलते ही अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इस घटना के बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।  घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के उप मेयर अमित सिंह टीएमएच पहुंचे और इसकी जानकारी प्राप्त किय। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना लेते हुए कहा कि इस राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए है। पुलिस-प्रशासन का खौफ भी अब उनमे नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है। 

विदित है कि विगत तीन वर्ष पूर्व भी गोली व बम से जानलेवा हमला किया गया था। उसमें काफी इलाज के बाद वे स्वस्य हुए थे। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ एस टाइप के समीप टाटा-कांड्रा मार्ग जाम कर दिया गया। इससे उक्त मार्ग पर करीब तीन घटे तक वाहनों की आवाजाही बन्द रही। प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाए बुझाए जाने और 24 घँटे के भीतर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम वापस लिया गया। इसके बाद उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।       

यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही ईशा गुप्ता की बाथरूम सेल्फी, क्या आपने देखा?

यह खबर भी पढ़े: सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान के साथ किया सालसा डांस, VIDEO हो रहा वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli and Steven Smith interview session India vs Australia day night test Vodafone | कोहली ने पूछा- आपमें या लाबुशाने में से कौन ज्यादा विकेट लेगा? स्टीव बोले- शुक्र मनाइए कि मेरी बॉलिंग न आए

Wed Dec 16 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli And Steven Smith Interview Session India Vs Australia Day Night Test Vodafone Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड8 मिनट पहले कॉपी लिंक कोहली और स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को सवाल-जवाब किए। भारत और […]