Union Education Minister tweets about clash between JEE Main-NDA exams dates, assures students for examinations | JEE मेन और NDA की तरीखों में कोई क्लैश नहीं होगा, एचआरडी मंत्री निशंक के भरोसे वाले ट्वीट के बाद फिर बदल सकती है तारीख

  • Hindi News
  • Career
  • Union Education Minister Tweets About Clash Between JEE Main NDA Exams Dates, Assures Students For Examinations

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दो बार टलने के बाद अब 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होगी JEE मेन
  • इस साल UPSC NDA की लिखित परीक्षा भी 6 सितंबर को होनी है

कोरोना के कारण दो बार स्थगित होने के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में टली JEE मेन को 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित करने का फैसला लिया था। हालांकि,अब फिर से परीक्षा के शेड्यूल को लेकर उलझन की स्थिति बन गई है। दरअसल, JEE मेन परीक्षा की तारीखें  6 सितंबर को होने वाली UPSC NDA की तारीख से क्लैश कर रही है।

इस क्लैश को लेकर एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर भरोसा जताया है कि ऐसा नहीं होगा। इसके बाद अब कहा जा रहा है कि JEE मेन परीक्षा की तय तारीखों में फिर बदलाव हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

इस बारे में एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुझे एनडीए के साथ JEE मेन की तारीखों के टकराव के बारे में कई स्टूडेंट्स जानकारी मिली है। ऐसे में इस मामले की जांच की गई है। ऐसे में वे स्टूडेंट जो जेईई (मेन) और एनडीए की परीक्षा में भी शामिल होंगे,उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। एनटीए यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं में टकराव न हो।”

9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

वहीं, महामारी के चलते स्टूडेंट्स को JEE मेन और NEET की तैयारी के लिए अधिक समय मिला है। ऐसे में एक्सपर्ट को मानना है कि इस साल  कट-ऑफ अधिक होगा। इसलिए स्टूडेंट्स एक कठिन प्रतियोगिता की उम्मीद कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे स्टूडेंट्स

इससे पहले, कोरोना से बचाव के लिए एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी करने, परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच की दूरी बढ़ाने, परीक्षा हॉल में कम छात्रों को प्रवेश देने और मास्क पहनने को अनिवार्य करने आदि की मांग की थी।

इसके अलावा उम्मीदवारों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए एनटीए ने स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा केंद्र को बदलाव और इसे अपने घर के करीब परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति दी।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जून में 90,917 करोड़ रुपए रहा GST कलेक्शन, पिछले साल के मुकाबले 9% आई कमी

Wed Jul 22 , 2020
जून महीने में केंद्र सरकार ने 90,917 करोड़ रपए का GST (Goods and Services Tax) इकट्ठा किया है…. Source link

You May Like