Supreme Court Hearing today on NEET UG and JEE Main entrance examinations, students of 11 states filed a petition to postpone the exam | इस बार NEET और JEE मेन एंट्रेंस एग्जाम नहीं टलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज की

  • Hindi News
  • Career
  • Supreme Court Hearing Today On NEET UG And JEE Main Entrance Examinations, Students Of 11 States Filed A Petition To Postpone The Exam

नई दिल्लीएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जेईई मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर, जबकि नीट यूजी का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा
  • इस बार दोनों ही परीक्षाओं के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए NEET और JEE मेन 2020 प्रवेश परीक्षाओं को टालने की याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद अब JEE मेन 2020 का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर, जबकि NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगा।

परीक्षा के विरोध में 11 राज्यों के छात्रों ने जेईई मेन और नीट परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई है कि देश में कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए। ऐसे में फिलहाल परीक्षाओं की निर्धारित तारीखों को स्थगित कर दिया जाए।

20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस बार दोनों ही परीक्षाओं के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। याचिका में कहा गया है कि, इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के परीक्षाओं में सम्मिलित होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स

वहीं, इन दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए लाखों कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज होने वाली सुनवाई बेहद अहम साबित हो सकती है। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप पेश भी पेश किया है। राष्ट्रीय अभ्यास ऐप में जेईई मेन परीक्षा के लिए हर दिन एक पूर्ण प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mukesh Ambani: RIL may buy Urban Ladder, Milkbasket to boost e-tail | India Business News

Mon Aug 17 , 2020
BENGALURU: Reliance Industries (RIL) is in talks to acquire online furniture brand Urban Ladder and milk delivery platform Milkbasket as it looks to strengthen its e-commerce play, said multiple sources familiar with the matter. This comes at a time when the Mukesh Ambani-led conglomerate is also said to be in […]

You May Like