पिता ने मांगा पांच वर्ष की कमाई का हिसाब, तो पुत्र ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम….

छपरा। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी मिर्जापुर गांव में पिता ने अपने पुत्र से पांच वर्ष की कमाई के बारे में पूछा तो, उसने खुद को चाकू घोप लिया। घटना बुधवार की रात की है।

घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मोहन रावत के 22 वर्षीय पुत्र गुडडू कुमार बताया गया है। मोहन रावत ने बताया कि उसका पुत्र पांच वर्ष से असम में रहता था और प्लंबर का काम करता था। पांच वर्षों के बाद घर लौटने पर अपने पुत्र से पांच वर्षों की कमाई के बारे में पूछा तो, वह आग बबूला हो गया। अपनी मोबाइल फोड़ डाला तथा चाकू लेकर पहले अपने पिता पर वार करना चाहा। उसे नहीं मार सका तो, खुद को चाकू घोंप लिया।  

मोहन रावत ने बताया कि उसे एक पुत्री व दो पुत्र है, जिसमें पुत्री की शादी कर चुका है और चाकू मारने वाला युवक उसका बड़ा संतान है। उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। रात में ही चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

यह खबर भी पढ़े: लगभग 400 साल बाद आज शाम को आसमान में होगी अद्भुत खगोलीय घटना, गुरु-शनि के मिलन का गवाह बनेगा चांद

यह खबर भी पढ़े: सिल्क स्मिता के बाद पोर्न स्टार से फिल्म स्टार बनी शकीला, रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australian Open2020 for the first time in February; Qualifying tournaments are also out of the country in Qatar and Doha | इस बार टूर्नामेंट जनवरी के बजाय फरवरी में ; क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी देश के बाहर कतर और दोहा में

Thu Dec 17 , 2020
Hindi News Sports Australian Open2020 For The First Time In February; Qualifying Tournaments Are Also Out Of The Country In Qatar And Doha Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 3 घंटे पहले सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पहली बार फरवरी […]