दिन-दहाड़े घर में अकेली महिला पर बदमाश ने किया चाकू से जानलेवा हमला

यमुनानगर। जगाधरी शहर के हुड्डा पार्ट-2 के फीड कारोबारी अंकुश की 34 वर्षीय पत्नी निशा पर अज्ञात ने चाकुओं से हमला कर दिया। महिला के हाथ पर 2 और सिर पर 1 घाव है। वह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। इस महिला की दलेरी के कारण बदमाश का हौसला पस्त हो गया। हुआ यूं कि एक अज्ञात व्यक्ति पानी लेने के लिए कारोबारी के घर पहुंचा। उसने देखा कि महिला अकेली थी। थोड़ी देर बाद यही अज्ञात बदमाश दीवार से कूदकर महिला के घर पहुंच गया। आते ही महिला पर चाकुओं से वार कर दिया।

 महिला की दिलेरी थी। उसने बदमाश के साथ संघर्ष किया और उसे पटकनी दी। यदि महिला संघर्ष न करती तो हो सकता है बदमाश लूट या हत्या जैसी वारदात को अंजाम देता। बदमाश ने देखा कि वह अकेला है वह भी दिवार फांदकर फरार हो गया। सूचना पर अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज पारस व सिटी एस.एच.ओ. दिनेश ङ्क्षसह चौहान ने मौका किया। महिला के ब्यान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा-307, 451, 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 

यह खबर भी पढ़े: वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर को पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर करनी पड़ी आपात लैंडिंग

यह खबर भी पढ़े: जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी जीपीएस और वाईफ़ाई से लैस स्मार्ट हमसफ़र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

FIFA's ruling council has approved a relief plan of giving a total of 1.5 billion US dollars to help the global soccer community weather the coronavirus pandemic | फीफा ने सदस्यों के लिए 11 हजार करोड़ रु. के रिलीफ फंड को मंजूरी दी, 211 देशों में से हर एक को 7.4 करोड़ रु. मिलेंगे

Fri Jun 26 , 2020
फीफा के मुताबिक, रिलीफ फंड का एक हिस्सा जुलाई में दिया जाएगा, जबकि बाकी पैसा जनवरी 2021 में बांटा जाएगा फीफा ने कहा- सभी सदस्य देश इंटरेस्ट फ्री लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसकी सीमा 5 लाख से 50 लाख डॉलर के बीच होगी दैनिक भास्कर Jun 26, […]