There Is A Lot Of Anger Among People On The Issue Of Development, The Public Protesting Against The Bihar Agriculture Minister, Sloganeering – बिहार के कृषि मंत्री को करना पड़ रहा है विरोध का सामना, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार विरोध में लगे नारे

डॉ. प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार।
– फोटो : सोशल मीडिया।

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण के बीच परेशानियों से जूझ रहे बिहार के लोग अब खुलकर अपना आक्रोश जताने लगे हैं। चुनावी हलचल के बीच बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को पिछले दिनों दो बार लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। 15 सितंबर को मंत्री प्रेम कुमार औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र के चपरा गांव में आमसभा करने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक भी थे। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ लोग विरोध में नारेबाजी करने लगे।
जीत के बाद पहली बार चपरा पहुंचने पर न केवल विधायक बल्कि मंत्री को भी लोगों ने आड़े हाथों लिया। लोग विकास कार्य कम होने की बात कह रहे थे। विरोध इस कदर था कि प्रेम कुमार को बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर लौटना पड़ा। बृहस्पतिवार की देर शाम गया शहर के मंगलागौरी इलाके में कृषि मंत्री समर्थकों से मिलने पहुंचे तो एक युवक ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस व समर्थकों ने युवक को वहां से जता दिया।

चाय बेचने वाले युवक सुबोध कुमार का कहना है कि  डॉ. प्रेम कुमार लगातार छह बार से नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जनता विकास के नाम पर हर बार उन्हें जिताती है। हर बार ये मंत्री भी बन जाते हैं, लेकिन शहर के विकास पर इनका कोई ध्यान नहीं है। बहरहाल, विरोध को विपक्ष के लोग जनता की नाराजगी बता रहे हैं तो प्रेम कुमार और उनके समर्थक इसे राजद सहित विरोधी दलों की कारस्तानी बता रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के बीच परेशानियों से जूझ रहे बिहार के लोग अब खुलकर अपना आक्रोश जताने लगे हैं। चुनावी हलचल के बीच बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को पिछले दिनों दो बार लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। 15 सितंबर को मंत्री प्रेम कुमार औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र के चपरा गांव में आमसभा करने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक भी थे। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ लोग विरोध में नारेबाजी करने लगे।

जीत के बाद पहली बार चपरा पहुंचने पर न केवल विधायक बल्कि मंत्री को भी लोगों ने आड़े हाथों लिया। लोग विकास कार्य कम होने की बात कह रहे थे। विरोध इस कदर था कि प्रेम कुमार को बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर लौटना पड़ा। बृहस्पतिवार की देर शाम गया शहर के मंगलागौरी इलाके में कृषि मंत्री समर्थकों से मिलने पहुंचे तो एक युवक ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस व समर्थकों ने युवक को वहां से जता दिया।

चाय बेचने वाले युवक सुबोध कुमार का कहना है कि  डॉ. प्रेम कुमार लगातार छह बार से नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जनता विकास के नाम पर हर बार उन्हें जिताती है। हर बार ये मंत्री भी बन जाते हैं, लेकिन शहर के विकास पर इनका कोई ध्यान नहीं है। बहरहाल, विरोध को विपक्ष के लोग जनता की नाराजगी बता रहे हैं तो प्रेम कुमार और उनके समर्थक इसे राजद सहित विरोधी दलों की कारस्तानी बता रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Antebellum's Janelle Monae Talks Attending Her First Red Carpet Premiere In A Face Mask

Tue Sep 22 , 2020
Technically speaking, Antebellum‘s premiere was a “black carpet” event, as that was the actual color of the carpet that Janelle Monae and others walked down. Beyond that, it perhaps didn’t look all that different from a traditional red carpet in many ways. Variety reports that Monae was dressed in a […]

You May Like