पहले युवती को किराए पर दिलाया घर, फिर एक दिन जबरदस्ती से खींची आपत्तिजनक तस्वीरें, ब्लैकमेल कर किया बार-बार रेप

उदयपुर। कभी-कभी जान पहचान भी नुकसान करा बैठती है। बाद में पछताने के सिवाए कुछ नहीं मिलता। उदयपुर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने आई एक युवती के साथ भी ऐसा ही हुआ। उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी कन्हैया लाल खारोल को गिरफ्तार किया है। हिरणमगरी थानाधिकारी हनुवंत सिंह ने बताया की कन्हैया लाल द्वारा पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती कर अश्लील वीडियो बनाए। इसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर रुपए की मांग की गई। इस संबंध में युवती ने हिरणमगरी थाने में शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह उदयपुर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। इस दौरान उसकी मुलाकात कन्हैयालाल से हुई। कन्हैया ने पीड़िता को किराए पर घर दिलाने में मदद की। इसके बाद कन्हैया का पीड़िता के घर पर आता रहता था। ऐसे में एक दिन कन्हैया ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती करके उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली। इसके बाद वह उसे डरा धमकाकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण करता रहा।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि कन्हैया के पास उसकी लगभग 3000 आपत्तिजनक तस्वीरें और 15 वीडियो हैं। जिन्हें वह सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था। जब पीड़िता द्वारा उसे पैसे नहीं दिए गए तब कन्हैया ने उसकी तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया।

यह खबर भी पढ़े: पांच साल से बहार काम करता था बेटा, घर लौटते ही पिता ने मांगा हिसाब, तो पुत्र ने उठाया चाकू और फिर…

यह खबर भी पढ़े: पाई-पाई को मोहताज हुई इमरान सरकार! अब बेजुबान पक्ष‍ियों की हत्‍या से कमाएगी पैसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Best FIFA Player for 2020| Robert Lewandowski Named Best FIFA Player for 2020 beating Lionel Messi and Cristiano Ronaldo. | 47 मैचों में 55 गोल करने वाले लेवनदॉस्की फीफा प्लेयर फॉर 2020 बने, मेसी-रोनाल्डो पिछड़े

Fri Dec 18 , 2020
Hindi News Sports Best FIFA Player For 2020| Robert Lewandowski Named Best FIFA Player For 2020 Beating Lionel Messi And Cristiano Ronaldo. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप ज्यूरिख2 घंटे पहले कॉपी लिंक लेवनदॉस्की ने पहली बार फीफा का यह अवॉर्ड जीता […]