शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने अन्तरजनपदीय चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 29 किलो मादक पदार्थ को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान पुलिस टीम के साथ शनिवार को थाना क्षेत्र में गश्त पर थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कटरा क्षेत्र के ग्राम रसेवन से पहले नहर पुलिया के पास से दो मोटरसाइकिलों से जा रहे बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम केरुआ निवासी नेमचन्द, ग्राम केरुआ निवासी मनोहर लाल, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के ग्राम बरगमा निवासी मोहित कुमार एवं ग्राम रसेवन निवासी प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 29 किलो ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जारी है। जांच में जो तथ्य और नाम प्रकाश आएंगे तो उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: कमलनाथ के ट्वीट का सीएम शिवराज ने किया खंडन, गलत जानकारी साझा करने पर दिया करारा जवाब
यह खबर भी पढ़े: सिंधिया ने कहा- कमलनाथ कोई उद्योग नहीं लाए, लेकिन ट्रांसफर उद्योग जमकर चलाया