छपरा। छपरा के जदयू के पूर्व विधायक तथा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय राम प्रवेश राय के पुत्र प्रिंस राय की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है और ना ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है।
इस मामले में मृतक के बड़े भाई आनंद राय के बयान पर भगवान बाजार थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुनियोजित साजिश के तहत प्रिंस की हत्या करने तथा उसके मोबाइल से सिम कार्ड गायब करने एवं उसकी पॉकेट में कारतूस रखने के आरोप लगाए गए हैं। रहस्यमय ढंग से की गई प्रिंस की हत्या पुलिस के लिए लिटमस टेस्ट बनी हुई है। परिजन भी इस मामले में कुछ नहीं समझ पा रहे हैं।
हत्या का कारण आखिर क्या है? किन के द्वारा हत्या की गई है? इस बिंदु पर पूरी तरह रहस्य बना हुआ है। यह बात मत हो परिवार के सदस्य समझ पा रहे हैं और ना ही प्रिंस के नजदीकी दोस्त। पुलिस फिलहाल अंधेरे में तीर मार रही है। प्रिंस के मोबाइल समेत करीब दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। इस मामले में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक रहमत अली ने शुक्रवार की शाम को बताया कि मृतक के बड़े भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज की गई है और इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जब तक हत्या के कारणों और अपराधियों के बारे में पता नहीं चल जाता है। तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।
यह खबर भी पढ़े: वकीलों की सुरक्षा और मानदेय के लिए क्या कर रही है सरकार-हाईकोर्ट