बकरियों को पानी पिलाने से रोकने पर किसान की हत्या

ग्वालियर। देहात थाना क्षेत्र गुरूवार की सुबह के समय किसान की बेरहमी से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बकरियों से पानी पिलाने से रोकने से गुस्साए युवक और उसके भाईयों ने किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धुंआ में रहने वाले ब्रजकिशोर पुत्र प्रभूदयाल धानुक 50 वर्ष पेशे से किसान थे। गुरुवार को सुबह नौ बजे के करीब वह अपने खेत पर थे, तभी गांव का भूपेन्द्र अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए ब्रजकिशोर के कुए पर पहुंच गया। ब्रजकिशोर ने भूपेन्द्र को पानी पिलाने से मना किया। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। बताया गया है कि भूपेन्द्र बकरियां लेकर चराने जा रहा था, उस समय उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। जब दोनो में विवाद ज्यादा बढ़ गया तो भूपेन्द्र ने ब्रजकिशोर के ऊपर हमला बोल दिया। 

ब्रजकिशोर के गर्दन,खोपड़ी और पीठ पर भूपेन्द्र ने तबाड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया। इसी समय हमलावर के भाई भी मौके पर पहुंच गए। जब ब्रजकिशोर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे देर हो चुकी थी। धुंआ गांव में  ब्रजकिशोर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल किसान को जयारोग्य चिकित्सालय भेजा। चिकित्सकों ने ब्रजकिशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सुबह सुबह मामूली से विवाद पर किसान की हत्या से गांव में तनाव हो गया और मृतक के परिजन व रिश्तेदार जमा हो गए। ब्रजकिशोर की हत्या से गुस्साए परिजनों ने धुंआ गांव में बाहर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपितों को पकडऩे की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। 

यह खबर भी पढ़े: महिला आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांगी रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिसकर्मी और पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, दोहरे हत्याकांड से इलाके में फैली सनसनी

Thu Dec 17 , 2020
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैला दी। पुलिसकर्मी ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम के रक्तरंजित शव उनके घर में पाए गए। सुबह जब उनके बेटे ने शव देखे, तो उसकी चीख निकल गई, जिसे सुनकर पड़ोसी उनके घर पर जमा हो […]