राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा में आठ दिन पहले 19 वर्षीय महिला ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग जांच के आधार पर शनिवार देर शाम को पति के खिलाफ झगड़े के दस लाख रुपए मांगकर प्रताड़ित और आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम अमरपुरा निवासी सावित्रीबाई तंवर (19) साल ने 10 दिसम्बर को घर के पीछे लगे नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मर्ग कायम कर एसडीओपी निशा रेड्डी द्वारा जांच की गई, जिसमें पति जगन्नाथ तंवर द्वारा महिला को झगड़े के दस लाख मांगकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया साथ ही आग लगाने की धमकी दी गई, जिसके चलते महिला आत्महत्या करने को मजबूर हुई। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 306, 498, 384, 506 तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: मिशन बंगाल पर अमित शाह का दौरा बढ़ाएगा ममता सरकार की मुश्किलें ! पिछले महीने किया था ये बड़ा दावा
यह खबर भी पढ़े: इस क्रिकेटर ने विराट-अनुष्का को बच्चे को जन्म देने के लिए ऑस्ट्रेलिया आने के लिए किया आमंत्रित