नवादा। नवादा के सद्भावना चौक के निकट अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर लाश को सड़क के किनारे फेंक दी। पुलिस ने शनिवार सुबह खून से लथपथ लाश बरामद की है ।आसपास के लोगों ने झाड़ी में लाश होने की सूचना पुलिस को दी थी ।तभी पुलिस ने आकर लाश को बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया ।
नवादा के एसपी हरिप्रसाद का कहना है कि अपराधियों ने कहीं बाहर से युवक का अपहरण कर नवादा में हत्या कर दी है ।लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है ।बिहार सहित आसपास के राज्यों को सभी थानों को वितंतु संवाद से हत्या की सूचना दी गई है।
पुलिस के पोर्टल पर तस्वीर भी भेजी गई है ।ताकि इसकी शिनाख्त हो सके ।पुलिस का यह भी मानना है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ही लगता है कहीं से इस ब्यक्ति का अपहरण कर नवादा लाकर हत्या की गई है ,ताकि हत्यारों के विरुद्ध साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराई जा सके ।लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद 24 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखी जाएगी। शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में परिजनों के अभाव में इस लाश को लावारिस घोषित कर सरकारी स्तर पर अंतिम संस्कार किए जाएंगे।
इन दिनों नवादा जिला हत्यारों का सेफ जॉन बनकर रह गया है।1 महीने के भीतर इस कदर के तीन लावारिस लाश जिला क्षेत्र में बरामद की गई है। पुलिस का मानना है कि दुश्मनी के कारण अपहरण कर नवादा लाकर की गई हत्या साक्ष्य मिटाने की कवायद में से एक है।
लेकिन पुलिस जल्दी ही हत्यारों व हत्या के कारणों का पता लगाने में सफल होगी ।एसपी ने जांच के लिए टीम गठित की है। नवादा एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच दल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह खबर भी पढ़े: मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान : मुख्यमंत्री शिवराज