कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक शुक्रवार की रात घरेलू कलह के बाद निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मौत के कारणों की पड़ताल शुरु कर दी है।
बर्रा 8 में रहने वाला संदीप बीती रात परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद घर से निकल गया और पूरी रात नहीं लौटा। शनिवार को इलाके में स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प के पास राहगीरों ने युवक का शव देखा। शव देख पेट्रोल पम्प कर्मियों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि पेट्रोल पम्प के पास युवक का शव मिला है। युवक की मौत का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों ने पूछताछ में घरेलू कहासुनी के बाद युवक के घर से निकला था। शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: Amazon Fab Phones Fest सेल 22 दिसंबर से होगी शुरू, इन स्मार्टफोन और एसेसरीज की खरीद पर मिलेगी 40% की छूट
यह खबर भी पढ़े: Video: Howitzer तोप की गोलाबारी से थर्राया दुश्मन देश, दुनिया में सिर्फ भारत के पास है ये हथियार