रायगढ़। आदिम जाति कल्याण थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरक्षक दीपक मिंज पिछले एक माह से छुट्टी पर था और अपने उर्दना स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहा था। रविवार को जब उसका घर बहुत देर तक नहीं खुला तो उसके पड़ोसियों ने घर में झांका तो उसकी बॉडी फंदे से लटकी थी, जिसकी सूचना पुलिस लाइन में आर.आई. को दी गयी। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस आरक्ष के शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बनेगा पहला सेन्थेटिक टर्फ फुटबाल ग्राउंड