- Hindi News
- Sports
- US Open Schedule Unaffected From Washington Event And French Open Tennis Grand Slam Rafael Nadal Bianca Andreescu News Updates
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूएस ओपन में पिछला वुमन सिंगल्स खिताब कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।
- टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है
- वॉशिंगटन ओपन 13 अगस्त से होना था, जिसे कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया
कोरोनावायरस के कारण टेनिस टूर्नामेंट वॉशिंगटन ओपन को रद्द कर दिया गया है। इस पर यूएस ओपन के ऑर्गनाइजर्स ने कहा कि इस टूर्नामेंट के टलने और कोरोना का ग्रैंड स्लैम पर कोई असर नहीं होगा। ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। यह बगैर दर्शकों के ही होगा। जबकि वॉशिंगटन ओपन 13 अगस्त से होना था।
यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा, ‘‘इस फैसले (वॉशिंगटन ओपन रद्द) से यूएस ओपन या वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन पर कोई असर नहीं होगा। यूएसटीए ने खिलाड़ियों समेत सभी के लिए सुरक्षित और नियंत्रित माहौल तैयार किया है। इसमें किसी प्रकार का रिस्क नहीं होगा।’’
विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।
पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।
0