Yuvraj decides to come out of retirement writes to BCCI | रिटायरमेंट के एक साल बाद युवराज पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं; बीसीसीआई को चिट्‌ठी लिखकर मांगी इजाजत

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

युवराज सिंह ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। (फाइल फोटो)

  • युवराज ने कहा- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी के निवेदन पर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का लिया निर्णय
  • युवराज सिंह ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह घरेलू क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय सिंह को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। युवी ने क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकबज से बुधवार को एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। युवराज सिंह ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

युवराज सिंह ने वेबसाइट को बताया कि वह कुछ महीनों से पंजाब के युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभासिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में समय बिता रहे हैं। युवराज ने कहा कि मुझे इन युवाओं के साथ समय बिताना पसंद था और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने पर मुझे एहसास हुआ कि मैं जो उन्हें बता रहा हूं, उससे वह सीख रहे हैं।

युवराज ने कहा कि उनके लिए मुझे नेट्स पर भी उतरना पड़ा और मैंने पाया कि मैं गेंद को कितनी अच्छी तरह से मार रहा था, भले ही मैंने वास्तव में लंबे समय तक बल्ले को हाथ नहीं लगाया है।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने किया आग्रह
युवराज सिंह ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी पुनीत बाली के निवेदन करने पर वह घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए निर्णय लिया है। युवराज ने लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद पंजाब के खिलाड़ियों के साथ ऑफ सीजन कैंप में समय बिताया था। उन्होंने ने कहा कि मैंने उन दो महीनों में उनको ट्रेनिंग दी और फिर मैंने ऑफ-सीजन कैंप में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। मैंने कुछ अभ्यास मैचों में रन बनाए। इसके बाद पुनीत बाली ने मुझसे एक के बाद एक संपर्क किया। मुझसे पूछा कि क्या मैं रिटायरमेंट से बाहर आने पर पुनर्विचार करूंगा।

बाली का तर्क
बाली का तर्क था कि पंजाब टीम में ज्यादा युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जो युवराज से मार्गदर्शन और सुझाव लेकर बेहतर कर रहे हैं। वहीं युवराज भी शारीरिक रूप से फिट हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, तो ऐसे में उनके आने से सभी की जीत होगी।

युवराज दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखना चाहते थे
युवराज ने कहा कि शुरू में मुझे यकीन नहीं था कि मैं इस प्रपोजल के बारे में सोचूंगा। मैं दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, लेकिन मैं बाली के अनुरोध को अनदेखा नहीं कर सकता था। मैने तीन-चार हफ्ते बहुत सोचा और अंत में इस निर्णय पर पहुंचा।

बीसीसीआई से घरेलू सत्र में खेलने की अनुमति मिलने, पर विदेशी लीग नहीं खेलेंगे
उन्होंने कहा कि जब उन्हें विश्वास हो गया कि वह पंजाब के लिए एक-दो सीजन खेल सकते हैं, तब उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष साैरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। क्योंकि उन्होंने विदेशी लीग में खेला है, ऐसे में बीसीसीआई की अनुमति जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर घरेलू सत्र में खेलने का मौका मिलता है तो वह विदेशी लीग नहीं खेलेंगे।

आईपीएल में युवी पिछले साल मुंबई टीम की ओर से खेले थे
युवराज ने भारतीय टीम के लिए पिछला मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला था। इसके बाद वे 2018 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब और 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 1900 और 304 वनडे में 8701 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1177 और आईपीएल के 132 मैच में 2750 रन दर्ज हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Xbox Series X will launch on November 10 alongside Xbox Series S at a price of Rs 49,990; all details

Wed Sep 9 , 2020
Microsoft said it was also expanding its Xbox All Access program to 12 countries this holiday. Microsoft on Wednesday announced that its next-generation Xbox Series X will launch globally including in India on November 10 alongside the Xbox Series S, a smaller console designed from ground up to bring similar […]

You May Like