Australia cricketers first time celebrate Christmas and Boxing Day Test without families India vs Australia Test | ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स 40 साल में पहली बार परिवार के बगैर बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australia Cricketers First Time Celebrate Christmas And Boxing Day Test Without Families India Vs Australia Test

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी। जीत के बाद खिलाड़ी जश्न मनाते हुए।

ऑस्ट्रेलिया टीम को 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलना है। क्रिसमस वीक में प्लेयर्स अपने परिवार के साथ नहीं रहेंगे। 40 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स परिवार के बगैर बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलेंगे।

26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में खेलना जाने वाला टेस्ट बॉक्सिंग-डे मैच कहा जाता है। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 में खेला गया था। 1980 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के साथ परिवार के लोग भी मौजूद रहे थे। तब से यह परपंरा हर साल जारी रही।

सभी खिलाड़ी टीम में परिवार जैसा महसूस करते हैं
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘‘50 साल में पहली बार हुआ है, जब मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों का साथ रहना ही ठीक रहेगा। जो सभी खिलाड़ी और स्टाफ बिना परिवार के हैं, वे 2020 में एक और बड़ा योगदान दे रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो टीम में सभी को परायापन नहीं, बल्कि परिवार जैसा ही महसूस होता है। सभी एकजुट हैं।’’

70 साल पुरानी है बॉक्सिंग-डे मैच की परंपरा, भारत ने अब तक ऐसे 12 टेस्ट खेले

30 हजार फैंस को एंट्री मिलेगी
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए सरकार ने स्टेडियम में 30 हजार फैंस को एंट्री की अनुमति दी है। यदि खिलाड़ियों के परिवार वाले स्टेडियम में आते भी हैं, तो बायो-बबल के चलते प्लेयर्स से नहीं मिल पाएंगे। इस पर लैंगर ने कहा, ‘‘खाली मैदान में खेलने से अच्छा है कि कम से कम 30 हजार फैंस तो मौजूद रहेंगे।’’

क्या है बॉक्सिंग-डे का मतलब
बॉक्सिंग-डे का बॉक्सिंग यानी मुक्केबाजी से कोई कनेक्शन नहीं है। दरअसल, क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। दुनिया में अलग-अलग जगहों पर इस दिन को लेकर अलग-अलग थ्योरी हैं। कई देशों में इसे क्रिसमस बॉक्स से जोड़कर देखा जाता है। वहीं, कई जगहों पर चर्च में त्योहार के दिन गरीबों को गिफ्ट करने के लिए रखे गए बॉक्स से जोड़ा जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RRB NTPC Exam| Railway Recruitment Board starts issuing admit cards for NTPC exams, exam to be held from 28 December to 13 January | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करना शुरू किए, 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगा एग्जाम

Thu Dec 24 , 2020
Hindi News Career RRB NTPC Exam| Railway Recruitment Board Starts Issuing Admit Cards For NTPC Exams, Exam To Be Held From 28 December To 13 January Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने […]

You May Like