MS Dhoni Retirement News Updates Dhoni Cricket Records Mahi Unknown Facts Latest Updates | बल्लेबाज को बोल्ड भी मार चुके हैं माही, सबसे ज्यादा मैचों में छक्के लगाकर मैच फिनिश किए, जिस बल्ले से वर्ल्ड कप जिताया उसकी रिकॉर्ड बोली लगी

15 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 211 सिक्स लगाए हैं। उनके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 171 बार बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाया है। -फाइल फोटो

  • महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया
  • धोनी ने अपनी कप्तानी में वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी भी जिताई

भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर-1 बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह घोषणा उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार शाम की। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी भी जिताई है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।धोनी ने 15 साल के क्रिकेट करियर में जो रिकार्ड्स कायम किए हैं।

उनकी बराबरी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। वे अकेले इंडियन कैप्टन हैं, जिन्होंने टीम को पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बनाया था। आज हम धोनी के ऐसे ही 20 बड़े रिकार्ड्स के बारे में बात कर रहे हैं।

धोनी बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 7 टेस्ट और 2 वनडे में बॉलिंग करने वाले पहले खिलाड़ी।

धोनी बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 7 टेस्ट और 2 वनडे में बॉलिंग करने वाले पहले खिलाड़ी।

विकेट भी ले चुके हैं माही

धोनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन उन्होंने टेस्ट में 7 और वनडे में 2 बार बॉलिंग की। उन्हें वनडे में एक विकेट भी मिला। 2009 चैम्पियंस ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ट्रैविस डॉलिन को बोल्ड किया था।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप समेत आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले अकेले कैप्टन।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप समेत आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले अकेले कैप्टन।

वनडे और टी-20 दोनों वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते कप्तान

धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी भी जिताई है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के अकेले कैप्टन हैं।

धोनी का बैट सबसे महंगा बिका था।

धोनी का बैट सबसे महंगा बिका था।

वर्ल्ड कप फाइनल में जिस बल्ले से सिक्स मारा वो एक करोड़ में नीलाम हुआ

भारतीय टीम ने माही की कप्तानी में ही दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था। इस मैच में धोनी ने मुश्किल समय में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। धोनी का यही बैट कुछ साल पहले सबसे महंगा बिका था। नीलामी में बैट के लिए 1 लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपए) बोली लगी थी।

धोनी ने सिक्स के साथ सबसे ज्यादा 9 वनडे मैच फिनिश किए।

धोनी ने सिक्स के साथ सबसे ज्यादा 9 वनडे मैच फिनिश किए।

सबसे ज्यादा मैचों में छक्के लगाकर मैच फिनिश किया

बेस्ट फिनिशर धोनी ने सिक्स के साथ सबसे ज्यादा 9 वनडे मैचों को फिनिश किया है। ऐसा करने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं। यदि ओवरऑल सिक्स की बात करें, तो धोनी ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) के 538 मैच में 359 सिक्स लगाए हैं। वर्ल्ड की इस लिस्ट में वे 5वें नंबर पर हैं।

धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेले।

धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेले।

सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

धोनी सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 174 आईपीएल मैच खेले हैं। इसके अलावा आईपीएल में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा 104 मैच जीते भी हैं। तीनों रिकॉर्ड अब भी कायम हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताया है। हालांकि, इस मामले में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 बार विजेता बनाया।

बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
माही अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। कहा जाता है कि यदि उनका बल्ला हेलीकॉप्टर शॉट के लिए घूमता है, तो फिर बॉल बाउंड्री के बाहर ही जाती है। ऐसा ही एक बड़ा रिकॉर्ड अब तक उनके नाम है। धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 211 सिक्स लगाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 171 बार बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाया है।

50 से ज्यादा की औसत से 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
माही 50 से ज्यादा की औसत 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं। यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज भी हासिल नहीं कर सके।

भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर-1 बनाने वाले पहले कप्तान
धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनाया था। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था।

वनडे में सबसे जल्दी नंबर-1 बनने वाले खिलाड़ी
धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में सबसे कम 42 पारियों के बाद ही 2008 में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए थे। उनका यह रिकॉर्ड 15 साल बाद भी कायम है। धोनी ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ 148 और श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेलने के बाद हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहली बार किसी सीरीज में क्लीन स्वीप किया
भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 140 साल के इतिहास में धोनी ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं। तब विराट कोहली ने तीनों मैच में फिफ्टी लगाई थी। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

ये भी पढ़ें

धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट:39 साल के धोनी बोले- प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, अब मुझे रिटायर समझें; कोहली ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रिया कप्तान!

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India GDP Growth Rate Q1/April-June GDP Data Update | India's GDP fell to -23.9 Percent, According To Data Released By The National Statistics Office (CSO) | देश की जीडीपी की वृद्धि दर गिर कर -23.9 प्रतिशत पर पहुंची, केवल कृषि के सेक्टर में रही वृद्धि, मैन्युफैक्चरिंग की 39.3 और कंस्ट्रक्शन की वृद्धि दर 50 प्रतिशत घटी

Mon Aug 31 , 2020
Hindi News Business India GDP Growth Rate Q1 April June GDP Data Update | India’s GDP Fell To 23.9 Percent, According To Data Released By The National Statistics Office (CSO) मुंबई26 मिनट पहले कॉपी लिंक 2019-20 में भारत की विकास दर 4.2 फीसदी रही, जो पिछले 11 साल का निचला […]

You May Like