Coronavirus China Italy | Coronavirus Outbreak China Italy Iran USA Japan France Live Today News Updates World Cases Novel Corona COVID-19 Death Toll | बोलिविया में 5 दिन में गलियों और घरों से 400 लाशें बरामद, इनमें 85 फीसदी की संक्रमण से मौत का शक; दुनिया में 1.50 करोड़ संक्रमित

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus China Italy | Coronavirus Outbreak China Italy Iran USA Japan France Live Today News Updates World Cases Novel Corona COVID 19 Death Toll

वॉशिंगटन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोलिविया के सैंटा क्रूज में मंगलवार को ताबूत में रखे एक शव को दफनाने के लिए ले जाते पीपीई किट पहने कब्रिस्तान के कर्मचारी।

  • दुनिया में हर दिन करीब दो लाख नए केस मिल रहे, ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी एक लाख
  • अमेरिका में सबसे ज्यादा 40.28 लाख मरीज, यहां कोरोना से अब तक 1.44 लाख लोगों की मौत

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 50 लाख 91 हजार 817 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 91 लाख 10 हजार 153 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 19 हजार 409 की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अभी 63,785 मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। बोलिविया में पुलिस ने पांच दिन में गलियों और घरों से 400 लाशें बरामद की हैं।  नेशनल पुलिस डायरेक्टर इवाल रोजेस के मुताबिक, इनमें से 85% (करीब 340) की संक्रमण से मौत का शक है।

बाकी की बीमारी और दूसरे कारणों से हुई। यहां के चोचाबांबा इलाके से 191, ला पाज से 14 और सैंटा क्रूज से 68 शव मिले। इन दोनों इलाके में बीते हफ्ते से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। सभी मृतकों की पहचान की जा रही है।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 40,28,569 1,44,953 18,86,583
ब्राजील 21,66,532 81,597 14,65,970
भारत 11,94,085 28,770 7,52,393
रूस 7,83,328 12,580 5,62,384
द.अफ्रीका 3,81,798 5,368 20,08,144
पेरू 3,62,087 13,579 2,48,786
मैक्सिको  3,56,255 40,400 2,27,165
चिली 3,34,683 8,677 3,06,816
स्पेन 3,13,274 28,424 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,95,817 45,422 उपलब्ध नहीं

ट्रम्प ने कहा- वैक्सीन बनाने के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना का वैक्सीन पहले लाने के लिए मेरी सरकार चीन समेत किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है। ट्रम्प ने मंगलवार को वैक्सीन बनाने के लिए चीन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन तैयार करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसके उम्मीद से बहुत पहले आने की संभावना है। यह लोगों तक तुरंत पहुंचाई जाएगी क्योंकि अमेरिकी सेना इसे बांटने में मदद करेगी।

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक टेस्टिंग सेंटर के बाहर महिला से बात करती स्वास्थ्यकर्मी। यहां नए मामले बढ़ने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सभी को मास्क पहनना चाहिए।

जिम्बाब्वे: देश भर में कर्फ्यू लगाया गया

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने मंगलवार को देशभर में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। यह नया नियम बुधवार से लागू हो जाएगा। सुरक्षाबल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक गश्त करेंगे और लोगों को घर बाहर निकलने से रोकेंगे। हालांकि, राशन और इलाज करवाने जैसे जरूरी कामों के लिए लोग घरों से निकल सकेंगे। दो शहरों के बीच लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। एक जगह पर 50 लोगों के जुटने पर भी पाबंदी होगी।

जिम्बाब्वे के हरारे में 6 जुलाई को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई एक स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

स्पेन: विकासशील देशों को फंड देगा

स्पेन विकासशील देशों को कोरोना से निपटने के लिए 1.7 बिलियन यूरो (करीब 1461 हजार करोड़ रु.) का फंड देगा। स्पेन के विदेश मंत्री अरांचा गोंजालेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्पेन को उम्मीद है कि इससे लोगों की जान बचेगी और पब्लिक हेल्थ सिस्टम में सुधार आएगा। स्पेन में अब तक 28 हजार 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। 

स्पेन के बार्सिलोना में बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए कहा गया है। हालांकि, सोमवार को यहां के एक बीच पर सैंकड़ों लोग नजर आए।

अमेरिका: चीन के दो लोगों पर हैकिंग के आरोप

अमेरिका ने चीन के दो हैकर्स पर अमेरिका में कोरोना का वैक्सीन बना रही कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने का मामला दर्ज किया है। यहां के कानून विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, चीन के दोनों लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों के कंप्यूटर्स हैक करने की भी कोशिश कर रहे थे। 

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित मियामी बीच पर सोमवार की शाम गश्त करते पुलिसकर्मी। यहां बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 8 बजे से कर्फ्यू लगाया गया है।

चीन: 14 नए मामले सामने आए
चीन के जिनजियांग राज्य में मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले भी यहां 11 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, नए मामलों में 9 लोग जिनजियांग के सुदूर इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, पांच इंपोर्टेड केस हैं। यहां पिछले महीने संक्रमित मिलने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है। 

चीन के जिनजियांग राज्य के एक टेस्टिंग सेंटर पर सोमवार को लोगों का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।

मैक्सिको: एक दिन में 915 की मौत

मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में 915 मौतों के साथ अब यहां मौतों का आंकड़ा 40 हजार 400 हो गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6 हजार 859 नए मामले भी मिले हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 56 हजार 255 हो गई है। मौतों के मामले में मैक्सिको, अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन के बाद चौथे स्थान पर है।

मैक्सिको की राजधानी न्यू मैक्सिको सिटी में मंगलवार को लोगों के घर-घर जाकर स्वैब सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।

पाकिस्तान: प्लाज्मा की कालाबाजारी
पाकिस्तान में संक्रमितों के इलाज के लिए ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा की कालाबाजारी हो रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सरकार की ओर से जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लाज्मा जुटाया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए इंतजार करना होता है। ऐसे में लोग गैर कानूनी ढंग से इसकी खरीदारी कर रहे हैं। अब तक देश में 2 लाख 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 5 हजार 500 मौतें हुई हैं। 

पाकिस्तान के हैदराबाद स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर 26 जून को एक बच्चे का स्वैब सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। यहां संक्रमण के मामले 2.50 लाख के पार हो गए हैं।

कतर: इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी

कतर अगले महीने से विदेश की यात्रा करने से जुड़ी पाबंदियों में राहत देगा। यहां के लोगों को 1 अगस्त से दूसरे देश जाने और वहां से लौटने की इजाजत। वहीं, जो लोग दूसरे देशों में अब तक फंसे हैं वे भी कतर वापस आ सकेंगे। सरकार ने कहा है कि लो रिस्क वाले देशों से लौटने पर लोगों को अपना टेस्ट कराना और 7 दिन होम क्वारैंटाइन में रहना जरूरी होगा। अगर सफर से 48 घंटे पहले किसी मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर ने किसी को संक्रमण मुक्त बताया है तो उसे टेस्टिंग नहीं कराने की छूट भी दी जाएगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: What will Corona do to us, we die every year from floods, Patna News in Hindi

Wed Jul 22 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 1:58 PM पटना। बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि और दूसरी तरफ करीब सभी नदियों के रौद्र रूप के कारण बिहार के कई जिलों के लोग कराह रहे हैं। वैसे, बिहार के लिए बाढ़ […]

You May Like