लूट में असफल बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफ को मारी गोलियां, आगरा रेफर

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महोली रोड पर बीती रात लूट के उद्देश्य से सर्राफ व्यापारी को मोटरसाइकिल सवारों ने सरेराह गोली मार दी। सर्राफ के गले व सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक शहर उदय शंकर, क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात भर कॉम्बिंग भी की। लेकिन, बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस टीमें गठित कर दी है। वहीं एसपी सिटी ने जल्द खुलासे की बात कही है। सर्राफ का उपचार आगरा में चल रहा है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएसए कालेज रोड पर 47 वर्षीय मोहन सोनी पुत्र गोपीचंद की दीप ज्वैलर्स की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंदकर महोली रोड स्थित प्रोफेसर कॉलौनी अपने मकान पर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने सर्राफ मोहन सोनी को रोका और उससे नकदी से भरे बैग को लूटने का प्रयास किया। मोहन के विरोध के कारण लूट में नाकाम लुटेरों ने उसे दो गोलियां मारी, जिसमें से एक सीने पर और दूसरी गले के पास लगी। खून से लथपथ मोहन सोनी जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज से बाजार की भीड़ घटनास्थल पहुंची तो लुटेरे मौके से भाग निकले। 

सूचना पाकर पहुंचे एसपी सिटी उदय शंकर सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सहित शहर कोतवाली प्रभारी ने घायल सर्राफ व्यापारी को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। इसके बाद जिला चिकित्सकों ने उसे आगरा उपचार के लिए रैफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक शहर उदय शंकर सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात सर्राफ से लूट की कोशिश और गोली मारे जाने की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सराफ को आगरा रेफर कर दिया गया। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। 

यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: रवीना और जैकलीन ने सलमान को दी ये बड़ी चुनौती, फिर एक्टर ने जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

यह खबर भी पढ़े: इस काम में सरकार की मदद करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये, पढ़ें क्या है चुनौती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia 2nd test day 2 Matthew Wade Pant sledging Wade helmet damaged by Bumrah | बुमराह ने 140 की रफ्तार से फेंका बाउंसर, वेड का हेलमेट टूटा; पंत की स्लेजिंग से परेशान हुआ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Mon Dec 28 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia 2nd Test Day 2 Matthew Wade Pant Sledging Wade Helmet Damaged By Bumrah Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न32 मिनट पहले कॉपी लिंक ऋषभ पंत और वेड के बीच मैच में कई बार जुबानी जंग देखने […]