महिला आरक्षी ने किया प्रेम विवाह, पिता ने बेटे के साथ मिलकर की दामाद की हत्या, तीन गिरफ़्तार

जालौन। उत्तर प्रदेश के उरई नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात को महिला आरक्षी के पिता ने बेटे और साले के साथ मिलकर दमाद की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों को धर दबोचा। प्रेम विवाह से नाराज होने पर इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है।

फतेहपुर की बिन्दकी निवासी रिंकी राजपुत पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। उसने मनीष राजपुत नाम के लड़के से ​प्रेम विवाह किया था। इसके बाद रिंकी अपने छह माह के बच्चे शिवा और पति के साथ परिवार से अलग उरई के मोहल्ला शिवपुरी में किराये के मकान में रह रही थी।

रिंकी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को उसके पिता प्रेम सिंह, भाई अंकित और मामा तीनों एक साथ उसके घर पर आये थे। ​वो जहां सभी के लिए किचन में खाना बना रही थी तो वहीं ​पिता, मनीष ओर सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे। आरोप है कि मनीष जब ज्यादा नशे में हो गया तो प्रेम सिंह ने बेेटे और साले के साथ मिलकर दामाद के पेट में चाकू घोप दिया। इसके बाद चापड़ से कई वार कर हत्या कर दी। इस बीच पति की चीख सुनकर किचन से बाहर निकली रिंकी ने पति का र​क्तरंजित शव देखा तो उसने शोर मचाया। वहीं वारदात के बाद भाग रहे तीनों आरोपितों को क्षेत्रीय लोगों ने दबोचा लिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य को जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि महिला आरक्षी रिंकी ने सजातीय युवक मनीष से शादी की थी। इस शादी से महिला के परिवारवाले राजी नहीं थे और मौका पाकर ससुर प्रेम सिंह ने अपने बेटे और साले के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: कोहली- अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, भारतीय क्रिकेट जगत ने दी बधाई

यह खबर भी पढ़े: 1 सितंबर से बदल जायेंगे ये 7 बड़े नियम, आपकी जेब खर्च पर डालने सीधा असर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli; IPL UAE 2020; Royal Challengers Bangalore (RCB) Preparation In Latest Photos (Pictures) | दुबई में ट्रेनिंग से पहले टीम का बॉन्डिंग सेशन, विराट कोहली ने फुटबॉल खेला; बीच पर मस्ती करते दिखे खिलाड़ी

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli; IPL UAE 2020; Royal Challengers Bangalore (RCB) Preparation In Latest Photos (Pictures) दुबई9 मिनट पहले कॉपी लिंक आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच, क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हैसन और कप्तान विराट कोहली चर्चा करते हुए। कोरोना के कारण आईपीएल इस बार यूएई में 19 […]