- Hindi News
- Career
- Delhi University Entrance Exam Will Be Held Online From September 6 To 11, Apply Before 31 July
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) कराएगी परीक्षा
- यूजी से लेकर पीएचडी तक में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी ( DU) में यूजी से लेकर पीएचडी तक के कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षाएं 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच आयोजित होंगी।
यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा की टेंटेटिव डेट्स जारी कर दी गई हैं। स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन होगा एग्जाम
दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) कराएगी और यह ऑनलाइन आयोजित होगा। यूनिवर्सिटी का ए़डमिशन सेल जल्द ही एंट्रेंस एग्जाम का डिटेल्ड शेड्यूल भी जारी करेगा। यह शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
लॉकडाउन खुलने के बाद दो बार बढ़ी तारीख
सामान्य परिस्थितियों में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं मार्च या अप्रैल के महीने में होती हैं। लेकिन, देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इस बार समय पर परीक्षा नहीं हो सकीं। लॉकडाउन खुलने के बाद सभी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई को होनी थीं। लेकिन, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तारीख बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गई। 18 जुलाई को भी परीक्षाएं नहीं हो सकीं। अब यूनिवर्सिटी ने तीसरी बार तारीख बढ़ाकर 6-11 सितंबर के बीच परीक्षा कराने की घोषणा की है।
आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी
पहले डीयू के एंट्रेंस एग्जाम मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई थी। लेकिन, जो स्टूडेंट्स किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके। उन्हें यूनिवर्सिटी ने एक और मौका देते हुए तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई है।
0