Accused of robbing ATM, CIA-1 staff accused of third-degree torture | एटीएम लूटने के आरोपी ने सीआईए-1 स्टाफ पर लगाया थर्ड-डिग्री टार्चर करने का आरोप

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बठिंडा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
थाने में हुई मारपीट के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी गुरपाल सिंह। - Dainik Bhaskar

थाने में हुई मारपीट के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी गुरपाल सिंह।

  • टार्चर किया होता तो मेडिकल में आता – सीआईए इंस्पेक्टर
  • डाक्टर बोले- पीड़ित के गुप्तांग में मिले हैं चोट के निशान

मुंबई में एटीएम लूटने के मामले में नामजद बठिंडा के परस राम नगर वासी युवक गुरपाल सिंह ने सीआईए-1 की पुलिस पर थाने में थर्ड-डिग्री टार्चर करने का आरोप लगाया है। सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए आरोपी ने बताया कि उसे थाने में बुरी तरह पीटा गया और गुप्तांग पर करंट लगाया गया।

वहीं सीआईए-1 इंचार्ज अमृतपाल सिंह भाटी का कहना था कि अगर टार्चर किया होता तो मेडिकल में जरूर आता है। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डा. हरमीत सिंह ने कहा कि युवक के गुप्तांग पर चोट पाई गई है। आरोपी को लेकर साथ आए मुंबई पुलिस के मुलाजिमों का कहना था कि गुरपाल सिंह समेत तीन लोगों पर एटीएम तोड़ने और पैसे चोरी करने का केस दर्ज है, इसलिए वह उसे मुंबई ले जाने के लिए वह बठिंडा पहुंचे।

मुंबई पुलिस आरोपी को साथ लेकर जाने से पहले मेडिकल कराने पहुंची तब डॉक्टर को बताई व्यथा

सीआईए-1 के मुलाजिम परस राम नगर 32 के रहने वाले गुरपाल सिंह का मेडिकल करवाने के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर आई थी, साथ में मुंबई पुलिस के दो पुलिस मुलाजिम भी थे। गुरपाल सिंह ने ड्यूटी पर डाक्टर के सामने सीआईए वन की पुलिस टीम पर उसे टार्चर करने और उसके गुप्तांग पर करंट लगाने के आरोप लगाए। गुरपाल सिंह ने बताया कि वह बठिंडा में टैक्सी चलाता है।

सात जनवरी को वह बठिंडा के रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को कार से मुंबई छोड़कर आया था। उसकी टैक्सी में सवार उक्त लोगों ने मुंबई में जाकर एटीएम लूटने की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। 2 फरवरी को उसे सीआईए-1 की पुलिस से सूचना मिली कि मुंबई में हुई एटीएम की लूटपाट के मामले में घटना स्थल पर उसकी गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है, उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। उसे उसका रिश्तेदार एएसआई सीआईए-1 छोड़ गया। जिसके बाद थाने में दाखिल होते ही पुलिस ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके गुप्तांग पर करंट लगाया।

उसने पुलिस को ये भी बता दिया था कि किन लोगों ने एटीएम लूटा है, इसके बावजूद उसे टार्चर किया गया। पुलिस ने उसे धमकी दी कि अगर मीडिया को कुछ बताया तो उस पर इतने केस दर्ज करेंगे कि उसकी जमानत तक नहीं होगी।

लूट के पैसे हुए बरामद

पुलिस ने टार्चर किया होता तो मेडिकल में जरूर आता। ये सब पुलिस को बदनाम करने के लिए कर रहा है। जब कि मुंबई में इसने अपने साथियों से मिलकर एटीएम लूटा और इसके घर से कैश भी मिल गया है। -अमृतपाल सिंह भाटी, इंचार्ज, सीआईए वन

बोर्ड देगा पूरी रिपोर्ट
गुरपाल सिंह के गुप्तांग में चोट पाई गई है जब कि बाकी जहां वह दर्द होने की बात कह रहा है, उसके लिए अलग-अलग डाक्टरों का बोर्ड बना है। बोर्ड पूरी तरह से चेक करने के बाद फाइनल रिपोर्ट देगा। -डा. हरमीत सिंह, ईएमओ, सिविल अस्पताल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Detective Aakriti Khatri, who spies in real life for the people of the film industry | सेलिब्रिटीज कराते हैं एक-दूसरे की जासूसी, आकृति खत्री एक दशक से ज्यादा समय से कर रहीं यह काम

Sun Feb 7 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 7 मिनट पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय कॉपी लिंक फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में चुगलखोरी और जासूसी खूब देखने को मिलती है। लेकिन असल जिंदगी में जब यही जासूसी हीरो-हीरोइन एक-दूसरे के लिए या अपने बच्चों के […]

You May Like