NEET counselling 2020| Medical Counseling Committee has extented the deadline of reporting for the mop-up round, now candidates can report by December 29 | मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने मॉप-अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग की डेडलाइन बढ़ाई, अब 29 दिसंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • NEET Counselling 2020| Medical Counseling Committee Has Extented The Deadline Of Reporting For The Mop up Round, Now Candidates Can Report By December 29

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET), 2020 के लिए मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों में रिपोर्टिंग की डेडलाइन 29 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सभी योग्य कैंडिडेट्स कल शाम 6 बजे तक अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकते हैं। दरअसल, कैंडिडेट्स को अलॉट किए गए एमबीबीएस संस्थानों में पहुंचने में हुई कठिनाइयों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पहले 26 दिसंबर थी लास्ट डेट

इससे पहले मॉप-अप राउंड में चुने गए कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई थी। लेकिन अब कैंडिडेट्स 29 दिसबंर तक अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्टिंग कर सकते हैं। MCC ने 17 दिसंबर को मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया था। अलॉटेड कॉलेजों को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

काउंसलिंग से बाहर हो चुके कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल

इसके लिए कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। कैंडिडेट्स के परिणाम, योग्यता और अलॉट किए गए कॉलेज वेबसाइट पर डिस्प्ले हो जाएंगे। एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स की रिक्त सीटों को डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER में भरने के लिए नीट मॉप-अप-राउंड आयोजित किया जाता है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें सीट अलॉट नहीं की गई थीं या जो NEET 2020 काउंसलिंग से बाहर हो गए थे, वे मॉप-अप राउंड में शामिल होने के पात्र थे।

यह भी पढ़ें-

JEE मेन 2021:B.Arch और B.Planning के कैंडिडेट्स को नहीं मिलेगा चार बार परीक्षा का मौका, फरवरी और मई में सिर्फ दो सेशन में ही होंगी परीक्षाएं

JEE मेन 2021:रजिस्ट्रेशन के दौरान पहली बार जाति संबंधित सर्टिफिकेट मांगे जाने पर परेशान हुए कैंडिडेट्स, NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया समाधान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ISL 2020 kerala blasters Beat Hyderabad FC | हैदराबाद को 2-0 से हराया; पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर पहुंची

Mon Dec 28 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप गोआ14 घंटे पहले कॉपी लिंक इंडियन सुपर लीग के रविवार रात को खेले गए मैच के दौरान केरला ब्लास्टर्स और हैदाबाद एफसी के खिलाड़ी गेंद को अपने पास लेने के लिए प्रयास करते हुए। इंडियन सुपर […]

You May Like