Allen National Scholarship Admission Test (A-SET) on 3rd and 17th January | एलन नेशनल स्काॅलरशिप एडमिशन टेस्ट (ए-सेट) 3 व 17 जनवरी को

  • Hindi News
  • Career
  • Allen National Scholarship Admission Test (A SET) On 3rd And 17th January

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 11 जनवरी से पहले एडमिशन लेने पर दोगुना फायदा
  • कक्षा 6 से 12 व 12वीं पास, जेईई-मेंस, जेईई-एडवांस्ड, नीट, केवीपीवाई, एनटीएसई, ओलम्पियाड स्टूडेंट्स को मिलेगा एलन एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक स्काॅलरशिप का अवसर

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) एवं सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस और एडवांस्ड में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स की मदद के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट तत्पर है। स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट अकेडेमिक्स, बेस्ट टेक्नीक और बेस्ट सपोर्ट सिस्टम के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रोत्साहन भी देता है। इंस्टीट्यूट द्वारा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ए-सेट) के माध्यम से प्रतिभाओं को यह प्रोत्साहन दिया जाता है। यह टेस्ट कई तिथियों में होगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। एलन द्वारा सत्र 2021-2022 के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आगामी दिवसों में यह टेस्ट 3 व 17 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। सत्र 2020-2021 के एडमिशन डायरेक्ट बेसिस पर जारी हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए होने वाले ए-सेट एग्जाम में कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं पास तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। एलन में प्रवेश लेने के समय होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से कई स्टूडेंट्स ने अच्छी स्कॉलरशिप प्राप्त की और पढ़ाई में मिली इस मदद के जरिए स्टूडेंट्स ने कॅरियर बनाया।

क्यों जरुरी है ए-सेट

ए-सेट केवल एलन में एडमिशन के लिए दिया जाने वाला टेस्ट नहीं है। यह स्टूडेंट की प्रो-एक्टिव प्लानिंग, प्री-प्रिपरेशन, गोल सेटिंग को दर्शाता है। इस टेस्ट के माध्यम से हर स्ट्रीम का स्टूडेंट स्वयं का असेसमेंट कर सकता है। अपने लक्ष्य की तैयारी के लिए अपना आधार तय कर सकता है। यह पेपर साइंटिफिक, एकेडमिक व साइक्लोजिकल असेसमेंट के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें बेस सब्जेक्ट व आइ-क्यू के प्रश्न होते हैं। पेपर के साइंटिफिक असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट को एलन द्वारा स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है। साइंस, काॅमर्स व ह्यूमैनिटीज सभी विषय के स्टूडेंट्स इसमें शामिल होकर अपना असेसमेंट कर सकते हैं।

एडमिशन फार्म के साथ आवेदन

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा स्टूडेंट के एडमिशन के लिए आवेदन करने के साथ ही ए-सेट के लिए आवेदन होता है। बैच शुरू होने से पहले किसी भी तिथि को ए-सेट दिया जा सकता है। दुबारा ए-सेट देने के लिए स्टूडेंट को पुनः आवेदन करना होता है। परीक्षा 90 मिनट की होती है, जिसका परिणाम अधिकतम एक सप्ताह की अवधि में जारी किया जाता है। परिणाम क्वालीफाई और डिस्क्वालीफाई के रूप में जारी किया जाता है और क्वालीफाई होने की स्थिति में स्कॉलरशिप की प्रतिशत के बारे में सूचना दी जाती है। विद्यार्थी allen.ac.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं।

11 जनवरी तक ले सकेंगे दोगुना फायदा एलन द्वारा 11 जनवरी तक ए-सेट के माध्यम से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ दिया जा रहा है। इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स पूर्व में एलन टैलंटेक्स के माध्यम से स्कॉलरशिप ले चुके हैं, वे यदि 11 जनवरी से पहले ए-सेट देते हैं तो उन्हें स्पेशल फी बेनीफिट के रूप में ए-सेट में मिलने वाली स्कॉलरशिप का अलग फायदा दिया जाएगा।

क्या है ए-सेट का सिलेबस ?

ए-सेट का सिलेबस एलन की वेबसाइट पर हर कक्षा के लिए टाॅपिक के अनुसार जारी किया हुआ है। कक्षा 6 से 10 के लिए पांच विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बायलॉजी और मेंटल एबिलिटी के पेपर होते हैं। कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस वाले होते हैं, जिसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बायलॉजी में 25-25 तथा मेंटल एबिलिटी में 20 सवाल होते हैं। इसी तरह कक्षा 11वीं व 12 व 12वीं पास के लिए मेंटल एबिलिटी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स अथवा बायलॉजी के सवाल पूछे जाते हैं। यहां भी 120 सवाल होते हैं और हर विषय के 30-30 सवाल पूछे जाते हैं।

क्या है मार्किंग स्कीम ?

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए सही सवाल करने पर $4 अंक तथा गलत करने पर एक अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होता है। मेंटल एबिलिटी के सवालों में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होता।कक्षा 11 व 12 व 12वीं उत्तीर्ण के लिए सही उत्तर देने पर 4 अंक तथा गलत उत्तर देने पर एक अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होता है।

बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए आनॅलाइन क्रेश कोर्स

वर्तमान में 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए एलन द्वारा स्पेशल आनॅलाइन बोर्ड क्रेश कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। विशेषरूप से सीबीएसई 2021 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ये कोर्स 11 जनवरी व 18 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसके साथ ही जेईई-मेन के स्टूडेंट्स के लिए भी 5 जनवरी से क्रेश कोर्स शुरू किया जा रहा है।

आनॅलाइन आवेदन की प्रक्रिया कक्षा 6 से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर आनॅलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी एडमिशन संबंधी जानकारी एवं कॅरियर काउंसलिंग के लिए एलन के नेशनल हेल्पलाइन नंबर 0744-2757575 पर संपर्क कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

World Test Championship Australia India on top 2 positions New Zealand on 3rd | फाइनल की रेस में 3 टीमें; भारत को टॉप-2 में बने रहने के लिए 120 पॉइंट की जरूरत, 6 मुकाबले खेलने हैं

Wed Dec 30 , 2020
Hindi News Sports World Test Championship Australia India On Top 2 Positions New Zealand On 3rd Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। (फाइल […]

You May Like