- Hindi News
- Career
- Delhi University Extends The Date Of Application For Admission In MA Political Science, Students Can Apply Till 8 January
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एमए पॉलिटिकल साइंस में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई तारीखों के मुताबिक इसके तहत अब स्टूडेंट्स 8 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं और कट ऑफ लिस्ट में उनका नाम है तो वे संबंधित कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। एमए पॉलिटिकल साइंस के लिए चौथी एडमिशन लिस्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट polscience.du.ac.in पर जारी की जाएगी।
50% मार्क्स वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
एमए पॉलिटिकल साइंस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% मार्क्स के साथ समान विषय में ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने हाल ही में यूजी के विभिन्न कोर्सेज के लिए ओपन बुक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट polscience.du.ac.in या du.ac.in पर जाएं।
- अब पीजी प्रवेश पोर्टल 2020 पर क्लिक करें।
- इसके बाद पॉलीटिकल साइंस प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अब अपना यूजर आईडी नाम दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं।
- इसके बाद बीए राजनीति विज्ञान में प्राप्त अंकों सहित विवरण दर्ज करें।
- संबंधित दस्तावेजों को आवश्यक अन्य डिटेल्स के साथ संलग्न करें।
- अब शुल्क का भुगतान कर प्रिंटआउट लेकर रखें।
यह भी पढ़ें-