After several months, Bihar, Maharashtra and other states reopen schools, 50% students are attending the class at once | कई महीनों बाद बिहार, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में फिर खुले स्कूल, बारी-बारी से बुलाए जा रहे 50% स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • After Several Months, Bihar, Maharashtra And Other States Reopen Schools, 50% Students Are Attending The Class At Once

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण कई महीनों से बंद पड़े स्कूल एक बार फिर खुलना शुरू हो गए हैं। कई राज्यों में जहां साल की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोले गए, तो वहीं कई राज्य में आज से स्कूल दोबारा शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में करीब 10 महीने बाद बच्चे फिर स्कूल पहुंचे। आइए जानते इतने दिनों बाद कैसा रहा स्कूल में बच्चों का दिन।

बिहार

बिहार राज्य सरकार ने सोमवार, 4 जनवरी से सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोले जाने की अनुमति दी है। राज्य सरकार ने 18 दिसंबर को 9वीं से 12वीं तक के लिए 4 जनवरी से स्कूल दोबारा खोले जाने की अनुमति दी थी। एक शिक्षिका ने बताया कि, “सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का हम पालन कर रहे हैं। यहां सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। 50% बच्चों को बारी-बारी से बुलाया जा रहा है।”

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भी कई महीनों बाद एक बार फिर स्कूल खोले गए। नासिक के गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि, “पूरे स्कूल में कड़ा बंदोबस्त किया गया है। सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। सभी शिक्षकों का RT-PCR जांच कराया गया है।”

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में आज से 8वीं, 9वीं और 11वीं के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दे ही है। वहीं, 10वीं- 12वीं के लिए स्कूल 16 नवंबर 2020 से ही खोले जा चुके हैं। इस दौरान स्कूल में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के पालन के नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है।

राजस्थान

राजस्थान में भी स्कूलों को जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में खोले जाने के लिए अनुमति मांगी गई है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 15 दिन के ट्रायल के आधार पर खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिली है।

ओडिशा

ओडिशा सरकार ने भी राज्य के स्कूलों को 8 जनवरी 2021 से खोलने का फैसला किया है। स्कूल खुलने पर पेरेंट्स को ही अपने बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाने और लाने की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही, निर्देशों के मुताबिक किसी भी क्लास में एक समय में 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ें-

खराब थर्मल मशीन से लिया जा रहा था टेंपरेचर:भागलपुर में छात्रों को स्कूल की तरफ से नहीं दिए गए मास्क, एक शिक्षिका बिना मास्क के दिखी

नए साल के साथ खुले स्कूल:कर्नाटक, केरल और असम में कई महीनों बाद फिर खुले स्कूल, सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टूडेंट्स को मिली एंट्री

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BHEL Sarkari Naukri | BHEL Naukri Trade Apprentice Posts Recruitment 2020 : 120 Posts For Trade Apprentice Posts, Bharat Heavy Electricals Limited notification for details like eligibility, how to apply | BHEL, झांसी ने ट्रेड अपरेंटिस के 120 पदों के लिए मांगे आवेदन, 16 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Mon Jan 4 , 2021
Hindi News Career BHEL Sarkari Naukri | BHEL Naukri Trade Apprentice Posts Recruitment 2020 : 120 Posts For Trade Apprentice Posts, Bharat Heavy Electricals Limited Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 14 मिनट पहले […]

You May Like