- Hindi News
- Career
- ISI Admission 2020|Indian Statistical Institute Postponed Entrance Exam Again, Exam Was To Be Held On August 2, New Date Will Announced Soon
23 दिन पहले
- कॉपी लिंक

- इससे पहले परीक्षा का आयोजन 10 मई को होना था, जिसे बाद में 2 अगस्त कर दिया
- जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह तक संभव नहीं परीक्षा का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता द्वारा 2 अगस्त को होने वाला आईएसआई-एडमिशन टेस्ट-2020 स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जारी नोटिस में यह सूचना दी गई है। यह दूसरा मौका है जब आईएसआई-एडमिशन टेस्ट स्थगित किया गया है। पहले इसका आयोजन 10 मई को फिर 2 अगस्त को प्रस्तावित था, जिन्हें स्थगित किया गया।
सितंबर के दूसरे सप्ताह तक संभव नहीं परीक्षा
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट, कोलकाता द्वारा बैचलर ऑफ स्टेटिस्टिक्स और बैचलर ऑफ मैथेमेटिक्स के तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष आईएसआई-एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है। एडमिशन टेस्ट कोविड-19 के चलते स्थगित किया गया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि टेस्ट का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह तक संभव नहीं है।
परीक्षा केंद्र बदलने का मिलेगा मौका
टेस्ट के आयोजन हेतु तारीख निश्चित होने के बाद सभी रजिस्टर्ड-परीक्षार्थियों को चुने गए परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षार्थी इस दौरान डॉक्यूमेंट अपलोड की प्रक्रिया भी पूर्ण कर सकेंगे क्योंकि तब तक 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित हो चुका होगा। वहीं, इससे पहले इंजीनियरंग और मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट JEE और NEET को सितंबर तक के लिए टाल दिया है।

0