Complaint in court against six, including Akshay Kumar, Jacqueline Fernandes and Kriti Sanon, shooting case of Bachchan Pandey film | अक्षय कुमार,जैकलीन फर्नांडिस व कृति सेनन सहित छह के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Complaint In Court Against Six, Including Akshay Kumar, Jacqueline Fernandes And Kriti Sanon, Shooting Case Of Bachchan Pandey Film

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जयपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के जैसलमेर में बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना की गाइडलाइनों का उल्लंघन करने के आरोप में स्थानीय सीजेएम कोर्ट में एक्टर अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, अरशद बारसी, साजिद नाडियावाला व विक्रांत टंडन के खिलाफ आदित्य शर्मा की ओर से परिवाद दायर हुआ। जिस पर कोर्ट ने विक्रांत टंडन को समन जारी कर बच्चन पांडे फिल्म के लिए ली गई शूटिंग की मंजूरी के दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया।

वहीं बच्चन पांडे फिल्म निर्माता के अधिवक्ता दीपक चौहान ने जवाब पेश करते हुए कहा कि परिवादी ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं और न ही परिवाद में अंकित तथ्यों के संबंध में कोई साक्ष्य ही पेश किए गए हैं। यह परिवाद केवल कोर्ट को गुमराह व प्रार्थियों को परेशान करने के लिए दायर किया गया है। परिवाद दायर होने पर दंड़ प्रक्रिया सहिंता की धारा 200 या 202 की पालना करना जरूरी है और प्रसंज्ञान लेने के बाद ही कोर्ट आरोपियों को तलब कर सकता है।

इस स्तर पर कोर्ट दस्तावेज नहीं मांग सकता। जिस पर कोर्ट ने फिल्म निर्माता के जवाब को निपटारा करते हुए फिल्म निर्माता को शूटिंग की मंजूरी के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। इस मामले में शनिवार को परिवादी के बयान दर्ज हाेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Home department charges- DGP Vivek Johri is transferring out of his authority to IPS officers, DGP said - After transfer, officers are given charge | गृह विभाग का आरोप- डीजीपी विवेक जौहरी अपने अधिकार से बाहर जाकर IPS अफसरों की पोस्टिंग कर रहे, DGP बोले - ट्रांसफर के बाद अफसरों को प्रभार दिया जाता है

Fri Feb 5 , 2021
Hindi News Local Mp Home Department Charges DGP Vivek Johri Is Transferring Out Of His Authority To IPS Officers, DGP Said After Transfer, Officers Are Given Charge Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप भोपाल11 मिनट पहले कॉपी लिंक आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर […]

You May Like