- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Cricket Match Update, District Administration Vs MLA Team; Here’s All You Need To Know
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नाला पूरी तरह से सूख गया है, इसे साफ करने के साथ ही यहां पर रंगाई और पुताई भी की जा रही है।
रविवार काे इंदाैर में एक ऐसा आयाेजन हाे रहा है, जिसे सुनकर आपकाे अटपटा जरूर लगेगा। यहां दाे टीमाें के खिलाड़ी बैट और बाॅल से अपनी प्रतिभा का जाैहर दिखाएंगे। बड़ी बात यह है कि यह क्रिकेट मैच किसी मैदान या गली-माेहल्ले की सड़क पर नहीं हाे रहा है। मैच हाेगा, नाले में और यहां जाे टीम आपस में भिड़ेंगी, उनमें से एक टीम विधायक की ताे दूसरी टीम हाेगी प्रशाासन की। यह मैच उस नाले में हाे रहा है, जहां कभी गंदगी की भरमार और बदबू लाेगाें काे रुकने नहीं देती थी।

मैच के लिए नाले में पिच तैयार की जा रही है।
रविवार सुबह 9 बजे मूसाखेड़ी स्थित चौधरी बाग के समीप विराट नगर के नाले में प्रशासन और विधायक की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। प्रशासन की टीम का नेतृत्व संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा करेंगे, जबकि विधायक की टीम का नेतृत्व महेंद्र हार्डिया करेंगे। यह क्रिकेट हलांकि सांकेतिक होगा, लेकिन क्षेत्र के लोगों को यह रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस क्रिकेट के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया जाएगा कि कभी जहां गंदा बदबूदार नाला बहता था वहां आज कितनी सफाई है। यह संभव हुआ है नगर निगम के नदी नाला सफाई अभियान के तहत।
नगर निगम ने इस नाले के सभी आउटफाल को ड्रेनेज लाइन से जोड़ दिया है। अब पूरे क्षेत्र के ड्रेनेज आउट फॉल यहां से आजाद नगर तक डाली गई ड्रैनेज लाइन से गुजरते हैं और पूरे क्षेत्र में कहीं कोई गंदगी दिखाई नहीं देती है। पार्षद पति कमल यादव ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। पहले यहां बदबू के कारण खड़े होना भी मुश्किल होता था, लेकिन आज इस नाले को क्रिकेट के मैदान के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। आसपास के मकानों की पुताई भी की जा रही है।
नगर निगम के इस प्रोजेक्ट के इंजीनियर सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। इस क्षेत्र में इस नाले को साफ करने के बाद दोनों ओर प्लांटेशन किया जा रहा है। इस नाले को इसी स्वरूप में बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इस काम में निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनील गुप्ता, जोनल अधिकारी अतीक खान ने अमह भूमिका निभाई है।