Bihar 12th Intermediate Exam Alerts 2021; BSEB Board Issues Notification Related To Examination | भाषा-2 के अनिवार्य विषयों की परीक्षा 13 फरवरी को नहीं, बल्कि 9 को प्रथम पाली में होगी, बोर्ड ने सुधार कर भेजा प्रवेश पत्र

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar 12th Intermediate Exam Alerts 2021; BSEB Board Issues Notification Related To Examination

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटनाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल परीक्षार्थी अपने अनिवार्य या अतिरिक्त की भाषा विषय की परीक्षा 9 फरवरी और 13 फरवरी को देंगे। जिन परीक्षार्थियों ने भाषा विषय-2 के तहत किसी एक विषय को अनिवार्य विषय रूप में चुना है और उनके एडमिट कार्ड में गलती से परीक्षा की तिथि 13 फरवरी दर्ज है, उनकी परीक्षा 9 फरवरी को पहली पाली में ही होगी। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सूचना जारी की गई है। समिति की ओर से केंद्राधीक्षकों, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है।

कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के वैसे परीक्षार्थी, जिनके द्वारा भाषा-2 के तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्सियन , पाली और बंगला विषय में से किसी एक का चयन अनिवार्य विषय के रूप में किया गया है तो उस विषय की परीक्षा पूर्व से तय परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 9 फरवरी को प्रथम पाली में होगी। वहीं वैसे परीक्षार्थी, जिनके द्वारा अतिरिक्त विषय के अंतर्गत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्सियन, पाली और बंगला विषय में से किसी एक का चयन किया गया है, उन विषयों की परीक्षा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी को प्रथम पाली में होगी।

बोर्ड ने जारी किया संशोधित एडमिट कार्ड
कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के वैसे परीक्षार्थी, जिनके द्वारा भाषा विषय-2 के तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्सियन, पाली और बंगला विषयों में से किसी एक का चयन अनिवार्य विषय के रूप में किया गया है, लेकिन उनके जारी प्रवेश पत्र में तकनीकी त्रुटि के कारण परीक्षा की तिथि 9 फरवरी को प्रथम पाली के स्थान पर 13 फरवरी को प्रथम पाली दर्ज है, उनकी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 फरवरी को ही प्रथम पाली में होगी। समिति की ओर से परीक्षा संबंधित जानकारी समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। संशोधित प्रवेश पत्र भी समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jamshedpur Contract Worker Attack Case; Family Members Reached Police Station, Demands Action Against Sanjay Rai | आरोपियों पर करवाई की मांग पर थाना पहुंचे परिजन, SSP को भी सौंपा आवेदन

Sat Feb 6 , 2021
Hindi News Local Jharkhand Jamshedpur Contract Worker Attack Case; Family Members Reached Police Station, Demands Action Against Sanjay Rai Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप जमशेदपुर3 मिनट पहले कॉपी लिंक थाना के बाहर खड़े परिजन। थाना के बाद परिजन SSP ऑफिस पहुंचे […]

You May Like