- Hindi News
- Career
- IBPS Clerk 2020| IBPS Released The Result Of Clerk Prelims Exam And Admit Card For Clerk Main Exam, The Exam Will Be Held On February 28
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक दिन पहले
- कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही इंस्टीट्यूट ने मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
28 फरवरी को होगा मेन एग्जाम
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया था। वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स अब 28 फरवरी को होने वाली मेन परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में 200 मार्क्स के 190 सवाल होंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
कुल 2557 पदों पर होगी भर्ती
क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 2 सितंबर को शुरू हुई थी। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के जरिए बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के कुल 2557 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें-