- Hindi News
- Career
- The Registration Process For Free Coaching Facility In Uttar Pradesh Will Start On February 10, Classes Will Start On February 16
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तैयार है। इस बारे में सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गरीब और वंचित स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त कोचिंग की यह सुविधा बहुत मददगार होगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग 16 फरवरी से ‘बसंत पंचमी’ के मौके पर शुरू होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10 फरवरी से शुरू होगी।
पहले चरण में मंडल स्तर पर होंगे सेंटर्स
पहले चरण में ‘अभ्युदय’ कोचिंग सेंटर्स की स्थापना मंडल स्तर पर की जाएगी और अगले चरण में जिला स्तर पर कोचिंग स्थापित होंगी। इस कोचिंग में कैंडिडेट्स को सीनियर IAS, IPS और PCS अधिकारियों द्वारा गाइड किया जाएगा। NDA और CDS जैसी परीक्षाओं के लिए यूपी में सैनिक स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
ऑनलाइन उपलब्ध होगा स्टडी मटीरियल
NEET और JEE परीक्षाओं के लिए अलग-अलग क्लास होंगी। विभिन्न परीक्षाओं के पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने वाले सभी लेक्चर और पूरा स्टडी मटीरियल ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। गेस्ट लेक्चर्स भी स्टूडेंट्स की तैयारी में मदद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NEET, JEE, CDS, NDA, UPSC और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ‘अभ्युदय’ कोचिंग सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया था। इसी तहत बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-