- Hindi News
- Career
- UP BEd JEE 2021| UP B.Ed Entrance Exam Schedule Released, Application Process Begin From 18 February, The Examination To Be Held On May 19
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
21 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के सरकारी और गैर- सरकारी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य के विभिन्न कॉलेजों के बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 18 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी, जिसका आयोजन 19 मई को किया जाएगा।
20 से 25 जून के बीच जारी होगा रिजल्ट
स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ 16 से 22 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे। जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मई को जारी किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 20 से 25 जून के बीच जारी किया जाएगा, जिसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, सेशन की शुरुआत 2 अगस्त से की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
यूपी बीएड 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ यूजी या पीजी डिग्री होल्डर होना चाहिए। वहीं, बीई या बीटेक में मैथ्स और साइंस में विशेषज्ञता वाले स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ यूजी या पीजी पास होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-