- Hindi News
- Career
- MPPEB| MPPSE Released Madhya Pradesh Police Constable Recruitment Exam Date, The Exam To Be Held On April 4 For Recruitment Of 4000 Posts.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए नई तारीख जारी कर दी है। विभाग के मुताबिक अब परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक पहले परीक्षा 6 मार्च को होनी थी, जिसे अब बदल दिया गया है।
11 फरवरी को पूरी हुई एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस बारे में बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 3862 और कॉन्स्टेबल (रेडियो) के 138 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हुई थी, 11 फरवरी को पूरी हो चुकी है।
विभिन्न शहरों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडव, गुना, दमोह, सिधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही कैंडिडेट् अपने परीक्षा केंद्र के बारे में पता चल पाएगा। इन पदों के लिए 12वीं पास महिला और पुरुष से आवेदन मांगे गए थे। साथ ही इसके लिए आयु सीमा 18 से 33 साल तय की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-