- Hindi News
- No fake news
- Fact Check: In UPSC Civil Services Examination, The Age Limit Of Unreserved Candidates Has Been Reduced From 32 Years To 24 Years? This Claim Is False
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु सीमा 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष कर दी है।
दावे के साथ वॉट्सऐप पर एक खबर की कटिंग वायरल हो रही है। खबर की हेडिंग है – अब उम्र 26 के बाद नहीं बन पाएंगे IAS-IPS अफसर
और सच क्या है?
- वायरल हो रही खबर को पूरा पढ़ने पर पता चलता है कि इसमें आयु सीमा घटने की सिर्फ संभावना जताई गई है। ये कहीं नहीं लिखा है कि UPSC आयु सीमा कम कर दी है। खबर की हेडिंग पढ़कर जरूर ऐसा लग रहा है कि उम्र सीमा घटा दी गई है।
- वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से पता चलता है कि खबर की ये कटिंग 4 साल पहले भी सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर की जा चुकी है।
- इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि UPSC ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की आयु सीमा से जुड़े नियमों में कोई बदलाव किए हैं।
- दावे की पुष्टि के लिए हमने साल 2020 की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक किया। नोटिफिकेशन में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा 32 वर्ष ही है।

- स्पष्ट है कि UPSC ने जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।