Liquor Smuggling Rises In Corona Special Train, Two Arrested At Patna Junction – बिहारः कोरोना स्पेशल ट्रेन में शराब की तस्करी, पटना जंक्शन पर दो गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 22 Jul 2020 03:03 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी कानून पर उस समय सवाल उठने लगा जब लॉकडाउन में सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना स्पेशल ट्रेन में शराब तस्करी का भांडा फोड़ हुआ। 

मंगलवार को जीआरपी ने पटना जंक्शन पर शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। पूछताछ में उन दोनों ने खुलासा किया है कि कोविड स्पेशल ट्रेनों से राज्य में शराब की तस्करी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि वो यूपी से शराब की तस्करी लंबे समय से कर रहे हैं। दोनों पहले फोन पर ग्राहकों से ऑर्डर लेते हैं और फिर ग्राहकों के घरों और होटलों में शराब मुहैया कराते हैं।

जीआरपी ने तस्करी और अवैध रूप से शराब लाने के मामले में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों के पास से जीआरपी ने भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बनी शराब जब्त की है। बता दें कि झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा शराब अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही है।

बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी कानून पर उस समय सवाल उठने लगा जब लॉकडाउन में सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना स्पेशल ट्रेन में शराब तस्करी का भांडा फोड़ हुआ। 

मंगलवार को जीआरपी ने पटना जंक्शन पर शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। पूछताछ में उन दोनों ने खुलासा किया है कि कोविड स्पेशल ट्रेनों से राज्य में शराब की तस्करी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि वो यूपी से शराब की तस्करी लंबे समय से कर रहे हैं। दोनों पहले फोन पर ग्राहकों से ऑर्डर लेते हैं और फिर ग्राहकों के घरों और होटलों में शराब मुहैया कराते हैं।

जीआरपी ने तस्करी और अवैध रूप से शराब लाने के मामले में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों के पास से जीआरपी ने भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बनी शराब जब्त की है। बता दें कि झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा शराब अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Watch Hugh Jackman Go Full Wolverine On Command

Thu Jul 23 , 2020
  Considering Hugh Jackman played Wolverine for 17 years (and some change), it’s easy to believe slot88 much of the character’s movements and traits are ingrained somewhere in his brain. In a video Jackman shared on social media, he was asked to show how to grunt and yell like Wolverine, […]