न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 22 Jul 2020 03:03 AM IST
ख़बर सुनें
बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी कानून पर उस समय सवाल उठने लगा जब लॉकडाउन में सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना स्पेशल ट्रेन में शराब तस्करी का भांडा फोड़ हुआ।
मंगलवार को जीआरपी ने पटना जंक्शन पर शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। पूछताछ में उन दोनों ने खुलासा किया है कि कोविड स्पेशल ट्रेनों से राज्य में शराब की तस्करी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि वो यूपी से शराब की तस्करी लंबे समय से कर रहे हैं। दोनों पहले फोन पर ग्राहकों से ऑर्डर लेते हैं और फिर ग्राहकों के घरों और होटलों में शराब मुहैया कराते हैं।
जीआरपी ने तस्करी और अवैध रूप से शराब लाने के मामले में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों के पास से जीआरपी ने भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश में बनी शराब जब्त की है। बता दें कि झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा शराब अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही है।