गोपालगंज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- घटना स्थल से पुलिस को मिला खोखा और बदमाशों का हेलमेट, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
गोपालगंज में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए है।एक गिरोह के सदस्यों को पुलिस पकड़कर जेल भेजती हैं दूसरा गिरोह सक्रिय हो जाता है। इन दिनों मनीष और पप्पू गिरोह ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। इस गिरोह के हौसले का अंदाज आप इसी से लगा सकते है कि जिले के कुख्यात सुरेश चौधरी को गुरुवार की सुबह गोली मार दी गई।इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने एक पत्रकार को फोन कर गोली मारने की जिम्मेवारी ली।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने अपने घर के सामने टहल रहे कुख्यात बदमाश सुरेश यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।घटना नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव की है। बदमाशों ने सीने में गोली मारी है। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां से भी उसे लखनऊ पीजीआई भेजा गया है।घटना स्थल से पुलिस को खोखा और बदमाशों का हेलमेट बरामद हुआ है।वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि सुरेश चौधरी पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है।
सुरेश चौधरी अपराध जगत का है बड़ा नाम
सुरेश चौधरी दो दशक से अपराध की दुनियां में था। उसके अपराध की बात करें तो उसपर ट्रिपल मर्डर और इंस्पेक्टर को गोली मारने का मामला दर्ज है। इस मामले में जेल भी गया था।इसके बाद जमानत पर बाहर आया था। पुलिस की एक टीम को भी बयान लेने के लिए भेजा गया है।
इस तरह से बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सुरेश चौधरी सुबह अपने दरवाजे पर टहल रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक वहां पहुंचा और पिस्टल निकालकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा जिसमें उसे तीन गोली लगी।वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सीने में कई जगह गोली लगने के बाद तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पूरे मामले की एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।पूरे घटना क्रम की जांच करने के लिए टीम बना दी गई है।जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।जिससे सबकुछ खुलकर सामने आ जाए। अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं कराई गई है।
पत्रकार को फोन कर मनीष गिरोह ने ली जिम्मेदारी
गोली मारने के बाद बदमाशों ने एक पत्रकार को फोन कर कहा की मनीष और पप्पू ने उसे गोली मारी है।पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है इस तरह की यह पहली घटना है। एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
0