- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| NTA Extends The Application Date For Second Phase Of Exam, Now Students Can Apply Till 10 March
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

NTA ने जेईई मेन परीक्षा 2021 के मार्च सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अब 10 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
10 मार्च तक करें अप्लाई
परीक्षा के दूसरे फेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई थी। इससे पहले मार्च सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च तय की गई गई थी, जिसे पहले बढ़ाकर 9 मार्च किया गया था। लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स मार्च सेशन के लिए jeemain.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
15 से 18 मार्च तक होगी परीक्षा
आवेदन के साथ ही कैंडिडेट्स 10 मार्च यानी कल तक फीस भी जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जरिए एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने या फीस जमा करने में किसी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। मार्च सेशन की परीक्षा 15 से 18 मार्च तक आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी
परीक्षा में हुए बदलाव के बाद इस साल परीक्षा चार सेशन में आयोजित होगी। इसके तहत पहले फेज की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब मार्च और फिर अप्रैल और मई में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने सोमवार रात को ही पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 6 कैंडिडेट्स को 100 स्कोर हासिल किए हैं, वहीं देशभर के 41 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है।