The hobby of reading a book in Brazil made the 3rd generation maid a star; Now a writer, rapper and TV host | ब्राजील में किताब पढ़ने के शौक ने 3 पीढ़ी की नौकरानी को बना दिया स्टार; अब लेखक, रैपर और टीवी होस्ट हैं

  • Hindi News
  • International
  • The Hobby Of Reading A Book In Brazil Made The 3rd Generation Maid A Star; Now A Writer, Rapper And TV Host

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

30 मिनट पहलेलेखक: अर्नेस्टो लोंडोनाओ

  • कॉपी लिंक
ब्राजील की जॉइस फर्नांडीस बुक शेल्फ की सफाई के समय किताबें पढ़ा करती थीं। - Dainik Bhaskar

ब्राजील की जॉइस फर्नांडीस बुक शेल्फ की सफाई के समय किताबें पढ़ा करती थीं।

जॉइस फर्नांडीस अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नौकरानी थी। वह एक अपार्टमेंट में घर की देखभाल और साफ-सफाई का काम करती थी। जॉइस घंटों बुक-शेल्फ को साफ करती थी। इस बीच जॉइस को ‘ओल्गा: रिवोल्यूशनरी एंड मार्टियर’ नाम की किताब दिखी, जिसे उसने पढ़ना शुरू किया।

जॉइस उस किताब को मालिक के बाहर जाने के बाद ही पढ़ती थी। उसे डर था कि यदि मालिक ने उसे किताब बढ़ते हुए देख लिया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। लेकिन एक दिन उसके मालिक ने किताब पढ़ते देख लिया। उसने जॉइस को बुलाया और उसकी तारीफ की। फिर किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जॉइस ने किताबें पढ़ना शुरू किया।

कॉलेज में दाखिला लिया और 2012 में उसने डिग्री हासिल की। इसके बाद जॉइस ने नौकरानियों के जीवन पर किताब लिखी, जो ब्राजील में चर्चा का विषय बनी। जॉइस ने टीवी पर कुछ प्रोग्राम होस्ट किए। यहां उन्होंने नौकरानियों और नस्लवाद जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। फिर कला के जरिए अपनी आवाज बुलंद की और रैपर बन गईं। वहीं अब जॉइस फर्नांडीस ब्राजील की स्टार बन चुकी हैं। लोग उन्हें प्रेटा रारा यानी अद्वितीय अश्वेत महिला के नाम से जाना जाता है।

मकान मालिक सिर्फ बचा हुआ खाना देते थे

35 वर्षीय जाइस बताती हैं- ‘जिन घरों में उन्होंने नौकरानी का काम किया, वहां सिर्फ बचा हुआ खाना उन्हें खाने के लिए दिया जाता था। बाथरूम के इस्तेमाल पर भी पाबंदी थी। पैर धोकर घर में प्रवेश मिलता था। नुकसान होने पर यातनाएं दी जाती थीं। यह सिर्फ उनकी ही कहानी नहीं थी, बल्कि ज्यादातर मेड की यही स्थिति थी। हालांकि, उस समय उदार मालिक का मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sainik School Will Open In Uttar Pradesh Gorakhpur; Announcement By Yogi Adityanath Government | 90 करोड़ की लागत से गोरखपुर में बनेगा सैनिक स्कूल, शहीद कैप्टन मनोज पांडेय स्कूल में बनेगा महिला छात्रावास

Tue Feb 23 , 2021
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप लखनऊएक घंटा पहले कॉपी लिंक UP में रक्षा मंत्रालय द्वारा तीन सैनिक स्‍कूलों का संचालन अमेठी, झांसी, मैनपुरी में किया जा रहा है, जबकि बागपत में सैनिक स्‍कूल का निर्माण प्रस्‍तावित है। लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित सैनिक […]

You May Like