- Hindi News
- Career
- NEET 2021| The Agency Has Given Clarification On Increasing The Number Of Attempts Of NEET 2021, The Medical Entrance Exam Will Be Held Once A Year.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2021 के अटेप्म्ट्स को दो बार बढ़ाने के कयासों के बीच बयान जारी कर जानकारी दी कि इस साल परीक्षा सिर्फ एक बार ही आयोजित की जाएगी। इस बारे में NTA के डीजी विनीत जोशी ने पुष्टि की कि ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा इस साल एक बार ही होगी। वहीं, परीक्षा के लिए तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।
साल में चार आयोजित हो रहा जेईई मेन
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन साल में चार बार आयोजित करने की घोषणा की थी। जेईई को लेकर लिए गए फैसले के बाद से ही कैंडिडेट्स और टीचर्स कोरोना महामारी की स्थिति का संज्ञान लेते हुए NEET के प्रयासों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जनवरी में, शिक्षा मंत्री ने यह भी संकेत दिया था कि NEET 2021 के लिए ज्यादा आंतरिक विकल्प प्रश्न हो सकते हैं, हालांकि, कोई सिलेबस में कटौती नहीं होगी।
AIIMS और JIPMER में भी NEET के जरिए एडमिशन
पिछले साल से, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (JIPMER) के MBBS कोर्सेस में भी एडमिशन NEET के जरिए होना शुरू हो गया है। इसके अलावा, पांच अतिरिक्त सीटें कश्मीरी प्रवासियों के बच्चों के साथ ही कश्मीरी पंडितों या हिंदू परिवारों के लिए आरक्षित हैं। कैंडिडेट्स को कट-ऑफ में 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, साथ ही उनके लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 5 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी।