- Hindi News
- Career
- MPSC SSE 2020| MPSC Postponed State Service Prelims Exam To Be Held On March 14, Due To Rising Cases Of Corona
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की नई डेट्स जारी कर दी हैं। आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफइकेशन जारी कर जानकारी दी कि अब परीक्षा रविवार 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 14 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।
पहले 11 अक्टूबर, 2002 को होनी थी परीक्षा
यह पहली बार नहीं है जब इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। इससे पहले यह परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को होनी थी लेकिन मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। आयोग जल्द ही नई परीक्षा की तारीख करेगा।
कई बार स्थगित हुई परीक्षा
सबसे पहले यह परीक्षा 5 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे स्थगित कर 26 अप्रैल 2020 को तय किया गया। इसके बाद इस तारीख को स्थगित कर परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को निर्धारित की गई, लेकिन इस तारीख पर भी परीक्षा टाल दी गई। आखिर में परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को आयोजित करने का फैसला किया गया, जिसे एक बार फिर स्थगित कर 14 मार्च, 2021 तय किया गया। हालांकि, राज्य में बिगड़ते हालात के बीच इसे फिर स्थगित कर दिया गया।
विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति
इस परीक्षा के जरिए आयोग असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमीश्नर, डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्टेंट कमीशनर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा। ऐसे में परीक्षा की नई तारीखों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।