SSC Selection Post Phase- 7, 2019 Result| Selection post phase-7 recruitment 2019 exam additional results released, 1013 candidates selected for matric level posts | सिलेक्शन पोस्ट फेज- 7 परीक्षा का एडिशनल रिजल्ट जारी, मैट्रिक लेवल के पदों के लिए 1013 कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन

  • Hindi News
  • Career
  • SSC Selection Post Phase 7, 2019 Result| Selection Post Phase 7 Recruitment 2019 Exam Additional Results Released, 1013 Candidates Selected For Matric Level Posts

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज- 7 भर्ती 2019 के तहत कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने एक साथ मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और इससे ऊपर के लेवल की परीक्षाओं का एडिशनल रिजल्ट और कटऑफ जारी किया है। रिजल्ट के मुताबिक मैट्रिक लेवल के पदों के लिए 1013 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। वहीं, हायर सेकेंडरी (12वीं) लेवल के पदों के लिए 253 उम्मीदवार और ग्रेजुएशन या इससे ऊपर के लेवल के लिए 321 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं।

21 नवंबर तक भेजने होगे डाक्यूमेंट्स

आयोग का तरफ से शार्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अब स्क्रूटिनी के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कैटेगरी, आयु आदि से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी 21 नवंबर 2020 तक एसएससी के रीजनल/सब रीजनल ऑफिस में स्पीड पोस्ट के जरिए भेजनी होगी। साथ ही अपने एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में एडिशनल रिजल्ट की लिंक उपलब्ध होगी।
  • यहां संबंधित लेवल की परीक्षा के एडिशनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होने पर कैंडिडे्टस कटऑफ डिटेल्स देख सकते हैं।
  • इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Canara Bank’s Q2 profit falls 28% y-o-y on higher provisions

Fri Oct 30 , 2020
The total provisions made against accounts being held as standard under the judicial order stood at Rs 125 crore. Public-sector lender Canara Bank on Thursday reported a 28% year-on-year (y-o-y) decline in net profit to Rs 444 crore in the September quarter of FY21, with a 45% rise in provisions […]

You May Like