- Hindi News
- Career
- Academic Year 2020 21| AICTE Extended The Last Date For Admission In Various Engineering Courses, Now The Colleges Can Complete The Admission Process Till 31 December
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। AICTE ने सभी राज्यों को छूट दी गई है कि वे इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रोसेस 31 दिसंबर 2020 तक पूरा कर सकते हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण काउंसिल ने यह फैसला किया है।

राज्यों की मांग पर किया फैसला
एडमिशन की तारीख बढ़ाने के लिए बहुत से राज्यों ने इस सिलसिले में AICTE से आखिरी तारीख को बदलने के बारे में विचार करने के लिए कहा था। इन इंजीनियरिंग कोर्सेस में यूजी, यूजी लैट्रल, डिप्लोमा, डिप्लोमा लैट्रल और पीजी के कोर्सेस शामिल है। काउंसिल ने यह तारीख सिर्फ उन राज्यों के लिए बढ़ाई है, जहां कोरोना के कारण सीईटी रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई है।
सर्कुलर जारी कर दी जानकारी
इस बारे में जारी सर्कुलर में कहा गया कि इंजीनियरिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा उन राज्यों को दी गई है, जहां कोरोना के कारण सीईटी में देरी के चलते काउंसलिंग और एडमिशन शुरू नहीं हुआ था। इस घोषणा से बाकी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा, जहां कुछ दिनों पहले ही सीईटी रिजल्ट घोषित हुआ है। यहां तक की राज्य में अभी तक काउंसलिंग प्रोसेस भी शुरू नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-