Ajmer SUWB and KVSS will recruit 385 posts, including 17; Online applications can be started, till 20 April | अजमेर SUWB और KVSS के 17 समेत कुल 385 पदों पर होगी भर्ती; 20 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इन पदों के लिए आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए तय किया गया है। - Dainik Bhaskar

इन पदों के लिए आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए तय किया गया है।

राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अजमेर के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार (SUWB) और क्रय विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में 17 सहित प्रदेश भर के लिए कुल 385 पदों पर भर्ती निकाली है। क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, स्टाेर कीपर और टाइपिस्ट आदि पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पदों के लिए 20 अप्रैल तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

इनमें अजमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार में 14, अजमेर क्रय विक्रय सहकारी समिति में एक, सरवाड़ केवीएसएस में एक और किशनगढ़ 1 पद पर भर्ती की जाएगी। अलग-अलग जिलों का भी विवरण जारी किया गया है।

इन पदों के लिए आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए तय किया गया है। बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। सिलेबस भी उपलब्ध कराया गया है।

बोर्ड की ओर से जयपुर, अलवर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 20 अप्रेल तक ऑन लाइन आवेदन के लिए समय दिया गया है। परीक्षा तिथि आदि की घोषणा बोर्ड द्वारा शीघ्र किए जाने की संभावना है।

(रिपोर्ट: आरिफ कुरैशी)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Sarkari Naukri | DEPUTY SECRETARY Recruitment 2021: 13 Vacancies For DEPUTY SECRETARY Posts, Union Public Service Commission notification for details like eligibility, how to apply | UPSC ने उप सचिव के 13 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 03 मई तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

Sun Mar 21 , 2021
Hindi News Career UPSC Sarkari Naukri | DEPUTY SECRETARY Recruitment 2021: 13 Vacancies For DEPUTY SECRETARY Posts, Union Public Service Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 5 घंटे पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक […]

You May Like