- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Exams Not Conducted On Mahavir Jayanti Day; National Minorities Commission Gave Instructions To Rajasthan Government, Action On Demand Of Jain Society
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से राजस्थान सरकार को दिए निर्देश
- 25 अप्रैल तय की गई है परीक्षा की तिथि और इसी दिन है महावीर जयंती
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से महावीर जयंती यानी 25 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2021 का मामला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंच चुका है। जैन समाज की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने राजस्थान सरकार के CS निरंजन आर्य को मंगलवार को निर्देश दिए है कि परीक्षा को महावीर जयंती के दिन नहीं कराए।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद 20 से 22 मार्च तक राजस्थान दौरे पर थे। अजमेर से उनके दौरे की शुरुआत हुई थी। बाद में दो दिन जयपुर रहे थे । इस दौरान ही उन्हें शिकायत प्राप्त हुई की राजस्थान सरकार महावीर जयंती के दिन 25 अप्रैल को REET का एग्जाम करा रही है। जैन समुदाय में इसको लेकर खासा रोष है।
बोर्ड इस परीक्षा को महावीर जयंती के दिन ही कराने अड़ा हुआ है, जबकि प्रदेश भर में जैन समुदाय के साथ ही अन्य लोग भी परीक्षा को किसी और दिन आयोजित करने के लिए आग्रह कर रहे है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी इस संबंध में कहा गया, लेकिन वहां से भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
इस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को अल्पसंख्यक आयोग ने राजस्थान सरकार को इस सम्बन्ध में एग्जाम की तारीख बदलने के निर्देश जारी किए है।

अब सरकार करेगी निर्णय
आयोग ने तिथि बदलने के लिए निर्देश दिए है लेकिन इस पर निर्णय सरकार को करना है। हालाकिं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली पहले ही तिथि बदलने से इनकार कर चुके है। उनका कहना है कि आगे कोई संडे खाली ही नहीं है।
16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। REET परीक्षा 25 अप्रैल को दो पारियों में होनी है। इसमें कुल 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। लेवल-वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न
प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30 30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।
(रिपोर्ट: आरिफ कुरैशी)