- Hindi News
- Career
- CMAT 2021| NTA Has Released The Admit Card For The Common Admission Test, The Examination Will Be Held On March 31 At Various Centers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल, cmat.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। देश के विभिन्न मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 22/27 फरवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया है।
31 मार्च को दो पालियों में होगी परीक्षा
NTA की तरफ से परीक्षा 31 मार्च को तीन-तीन घंटे की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही साथ अपना एक वैलिड फोटो आई डी कार्ड भी साथ ले जाना होगा। परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देशों भी एडमिट कार्ड पर दिए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध ए़डमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपने मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।